Battery Stolen From E-rickshaw : ई रिक्शा से बेटरी चोरी की वारदात में शामिल तीसरा आरोपी गिरफ्तार

0
188

Aaj Samaj (आज समाज),Battery Stolen From E-rickshaw,पानीपत : थाना शहर पुलिस ने सिविल अस्पताल की पार्किंग में खड़ी ई रिक्शा से बेटरी चोरी की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को गांव सौंधापुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मन्नू निवासी सौंधापुर के रूप में हुई। थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि थाना शहर पुलिस ने बीते अप्रैल महीने में सिविल अस्पताल की पार्किंग में खड़ी ई रिक्शा से बेटरी चोरी के आरोपी साहिल पुत्र कर्ण सिंह व कृष्ण पुत्र रोशन लाल को पुराना बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में गांव निवासी अपने साथी आरोपी मन्नू पुत्र अनिल के साथ मिलकर ई रिक्शा से बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। चोरी की वारदात बारे थाना शहर में विपिन पुत्र नरेश निवासी कुटानी रोड दलबीर नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि आरोपी साहिल व कृष्ण ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने चोरीशुदा दोनों बेटरी गांव बुढनपुर निवासी दीपक को 2500 रूपए में बेचकर पैसों को तीन हिस्सों में बाट लिया था। पुलिस ने चोरीशुदा बेटरी खरीदने वाले आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दोनों बेटरी व आरोपी साहिल व कृष्ण के कब्जे से बचे 1 हजार रूपए बरामद कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी मन्नू की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया की पुलिस ने सोमवार देर शाम आरोपी मन्नू को गांव सौंधापुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी साहिल व कृष्ण के साथ मिलकर ई रिक्शा से बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी मन्नू ने अपने हिस्से में आई नकदी नशा करने में खर्च कर दी। पुलिस ने पूछताछ के मंगलवार को आरोपी मन्नू को न्यायालय में पेश किया, उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook