इशिका ठाकुर, करनाल:
जिला पुलिस द्वारा लडाई-झगडा करने के तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना कृष्णा गेट पुलिस ने लडाई-झगडा करने के तीसरे आरोपी मोहित पुत्र सुधीर वासी गुरनानकपुरा मौहल्ला थानेसर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 02 नवम्बर 2022 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दिए अपने ब्यान में विरेन्द्र कुमार पुत्र ठाकुर दास वासी खातापुर मोहल्ला थानेसर ने बताया कि वह सब्जी मण्डी मे सब्जी बेचने का काम करता है । दिनांक 01 नवम्बर 2022 को वह अपनी गाय लेने के लिए अपने दोस्त गुरमीत वासी शादीपुर के साथ डेरी कुबेर कालोनी कुरुक्षेत्र गया था । जंहा पर राहुल उर्फ कुलर वासी श्याम कालोनी थानेसर डेरी पर एक लडके को लेकर आया और डेरी मे बने कमरे मे बैठ गया था । जो राहुल को डेरी मे बैठने से उसके मना करने उसने धीरज वासी श्याम कालोनी थानेसर व अन्य 8/9 लडके नाम पता नामालुम के साथ मिलकर उसे डण्डो वा बिन्डे से मारा था । जिस कारण से उसके सिर, दाहिने बाजू वा दाहिनी टांग पर गहरी चोटे आई थी । जिसके ब्यान पर मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक नरेश को सौंपी गई थी ।
थानेसर से कर लिया गिरफ्तार
दिनांक 31 दिसम्बर 2022 को थाना कृष्णा गेट प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान की टीम ने मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए लडाई-झगडा करके हत्या का प्रयास करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी राहुल कुमार उर्फ कुलर पुत्र राजेन्द्र वासी श्याम कालोनी थानेसर से गिरफ्तार कर लिया था । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था । दिनांक 01 जनवरी 2023 को थाना कृष्णा गेट प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान की टीम ने मामले के एक और आरोपी गुरजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी दर्रा खेडा थानेसर से गिरफ्तार कर लिया । दोनो आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।
दिनांक 02 जनवरी 2023 को थाना कृष्णा गेट प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने मामले के तीसरे आरोपी मोहित पुत्र सुधीर वासी गुरुनानकपुरा मौहल्ला थानेसर कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत मे पेश किया गया ।
ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील
ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित