लुधियाना/कपूरथला। सुल्तानपुर लोधी में 550वें प्रकाश पर्व के जश्नों को सुचारू तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अपनी सारी ताकत लगा देने के चलते भारी बारिश के बाद 12 घंटों के बीच ही इस ऐतिहासिक शहर में हालात सामान्य हो गए हैं। गुरुवार को सुल्तानपुर लोधी में बारिश शुरू होते ही डिप्टी कमिश्नर डीपीएस खरबंदा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए खास तौर पर तैयार की गई अपनी तैयारी को लागू कर दिया। इस तैयारी के तहत पुलिस, स्थानिक प्रशासन,  रोडवेज,  पीएसपीसीएल, स्वास्थ्य, जल सप्लाई और अन्य अलग-अलग विभागों के करीब एक हजार जवानों को  हालात सामान्य बनाने के लिए फील्ड में उतारा गया, जिन्होंने सिर्फ 12 घंटे में स्थिति सामान्य करके दिखाई।
सुबह तीन बजे काम पर डटे अधिकारी
सुबह तीन बजे तक फील्ड में रह कर सभी कामों की निगरानी कर रहे डिप्टी कमिश्नर खरबन्दा ने ऐतिहासिक शहर में श्रद्धालुओं के लिए  बेहतर सुविधा यकीनी बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। सुल्तानपुर लोधी में बनी तीनों टेंट सिटी का डिप्टी कमिश्नर ने खुद निरीक्षण किया और अधिकारियों को पूरी तनदेही और जोश के साथ काम करने की अपील कीे। सरकारी मशीनरी की इतनी कोशिशों के साथ ही सुबह तक टेंट सिटी और शहर में पूरी तरह सफाई हो गई और शहर माथा टेकने आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए फिर तैयार हो गया।