Things are becoming increasingly normal from Jammu and Kashmir, terrorist incidents have become equal to ‘No’: Rajnath Singh: जम्मू-कश्मीर से हालात तेजी सामान्य हो रहे, आतंकी घटनाएं ‘ना’ के बराबर हुई हैं: राजनाथ सिंह

0
390

नई दिल्ली, एजेंसी। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के संबंध में कहा कि राज्य से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाये जाने के बाद से वहां आतंकी घटनाएं बहुत कम या ना के बाराबर हो गई हैं। राज्य में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। सिंह ने लोकसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना, स्थानीय पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और अन्य बलों के जवान बेहतर समन्वय के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर का मुद्दा शून्य काल में कांग्रेस सदस्य के. सुरेश ने उठाया। शून्यकाल में कांग्रेस के के.सुरेश ने घाटी में आतंकी हमलों तथा उनमें लोगों के मारे जाने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। इस पर जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘जहां तक देश में आतंकी वारदातों की बात है तो सब इस बात को मानेंगे कि पिछले साढ़े पांच साल में जम्मू कश्मीर को छोड़कर देश में कहीं कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं घटी।’उन्होंने कहा, ‘जहां तक जम्मू कश्मीर की बात है तो पिछले 30-35 साल से राज्य में आतंकी घटनाएं होती रहीं हैं।’ सिंह ने कहा, ‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद आतंकी घटनाएं ना के बराबर हुई हैं। लेकिन यदि कोई आतंकी घटना हुई है तो यह निंदनीय है।’ उन्होंने कहा कि घाटी में तेजी से हालात सामान्य हो रहे हैं। वहां इस समय सेना, स्थानीय पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और अन्य बलों के जवान पूरी तरह बेहतर समन्वय के साथ मिलकर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं।