कैमरों पर स्प्रे मार चोर उखाड़ ले गए एटीएम, मौके पर फोरेंसिक टीम

0
445
कैमरों पर स्प्रे मार चोर उखाड़ ले गए एटीएम, मौके पर फोरेंसिक टीम
कैमरों पर स्प्रे मार चोर उखाड़ ले गए एटीएम, मौके पर फोरेंसिक टीम

इशिका ठाकुर, करनाल:
सीएम सिटी करनाल में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। रोजाना बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोर मंगलवार रात को नमस्ते चौक से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़कर ले गए, जिसमें लाखों रुपये की नगदी थी।

मौके पर पहुंचे डीएसपी ने कहा कि यह घटना सुबह लगभग 3:00 से 4:00 के बीच की है। करनाल के नमस्ते चौक से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ में लगे एटीएम बूथ से चोर सीसीटीवी पर स्प्रे मारकर एक एटीएम उखाड़ कर ले गए। जिसमें लाखों रुपये केश बताया जा रहा है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर तथ्य जुटा रही है। डिप्टी ब्रांच मैनेजर वरुण ने कहा कि यह घटना सुबह की बताई है।

एटीएम पर नहीं था सिक्योरिटी गार्ड

कैमरों पर स्प्रे मार चोर उखाड़ ले गए एटीएम, मौके पर फोरेंसिक टीम
कैमरों पर स्प्रे मार चोर उखाड़ ले गए एटीएम, मौके पर फोरेंसिक टीम

यहां पर कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। माना जा रहा है कि इस कमी की वजह से ही इस वारदात को अंजाम दिया। सिक्योरिटी गार्ड रात 9:00 बजे एटीएम बूथ का शटर बंद कर के चला जाता है। जो सुबह आता है तो उसको शटर के टॉक टूटे दिखाई देते हैं। उसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है। जानकारी नहीं है कि एटीएम बूथ से कितना पैसे साथ ले गए हैं, क्योंकि एटीएम का पूरा लेखा-जोखा एजेंसियों के पास होता है उनको भी बुलाया गया है जो कैश का पता लगा रहे हैं। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

ये भी पढ़ें : धमकी: शिमला भी बन सकता है निशाना, मोहाली हमले से लें सबक