यमुनानगर : चोरों ने एटीएम तोड़कर किया चोरी का असफल प्रयास

0
341
atm
atm

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
शहर के गोविंदपुरी स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। जांच करने पर एटीएम में कैश सुरक्षित मिला। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गोविंदपुरी स्थित पीएनबी बैंक के मैनेजर मलकीत सिंह ने बताया कि बैंक के बाहर एटीएम लगा हुआ है। उसे सूचना मिली थी कि चोरों ने एटीएम में घुसकर कैश चोरी करने का प्रयास किया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। जांच करने पर एटीएम में कैश सुरक्षित मिला। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो पता चला कि चोरों ने रात को 3 बजे एटीएम में घुसकर चोरी का प्रयास किया था। आरोपित चोरों ने मुंह को कपड़े से ढका हुआ था। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।