बैंक से रूपए निकाला जा रहे व्यक्ति का रूपयों से भरा बैग उड़ा ले गए चोर

0
218
Thieves took away the bag full of money from the person who was withdrawing money from the bank
Thieves took away the bag full of money from the person who was withdrawing money from the bank

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के एसबीआई बैंक से रूपए निकालकर जा रहे व्यक्ति का दो लोग रूपयों से भरा बैग उड़ा ले गए। यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित व्यक्ति शहर के अम्बेडकर चौक पर बैग रखकर वाशरूम गया था।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज

पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित रतन सिंह ने दी शिकायत में बताया कि वह निहालपुरा जिला झुन्झुनु राजस्थान का रहने वाला है । बीती 24 जनवरी को समय दोपहर लगभग 12.15 बजे उसने महेंद्रगढ़ के सिनेमा रोड़ स्थित एसबीआई बैंक में अपने खाते से 100000/- रुपये निकलवाये थे। जिनको वह अपने बैग में डालकर जा रहा था। जब वह शहर के अम्बेडकर चौक पर अपना बैग रखकर वाशरुम करने लगा तो दो नाम पता नामालूम लोग उसका रूपयों से भरा बैग लेकर भाग गये।

जिसमें उसके एक लाख रुपये, चैक बुक, एटीएम कार्ड व अन्य कागजात भी थे। पीड़ित ने पुलिस से उक्त दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उसके पैसे वापस बरामद करवाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें :पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकान पर चलाया बुलडोजर

ये भी पढ़ें : 21 से 27 तक मनाए जा रहे बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के तहत पटीकरा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : हकेवि की समकुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook