CISF Complex से शटरिंग और लोहे के पाइप ले उड़े चोर 

0
330
Aaj Samaj (आज समाज),CISF Complex,पानीपत : सीआईएसएफ स्थित रिफाइनरी के पुराने क्वार्टरों से शटरिंग और लोहे के पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पवन कुमार वासी पाढ़ा ने बताया कि उसकी पवन कंस्ट्रक्शन नाम से एक फर्म है और उसमें सीआईएसएफ कांप्लेक्स में रिफाइनरी के पुराने क्वार्टरों की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस का ठेका ले रखा है। 8 अगस्त को उसमें अपनी साइट पर जाकर देखा तो वहां से शटरिंग और लोहे के करीब 100-150 पाइप गायब थे जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर हमारा समाज दिलवाया जाए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।