गांव बवाना के बंद मकान से चोरों ने किए आभूषण चोरी

0
225
Thieves stole jewelery from a closed house in Bawana village
Thieves stole jewelery from a closed house in Bawana village

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव बवाना में एक बंद मकान से चोरों ने सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। मकान मालिक जो कि आर्मी से रिटायर्ड है, अपनी पत्नी को ससुराल से लेने के लिए गया हुआ था।

चोरों ने दिनदहाड़े मकान से सोने चांदी के आभूषण चुराए

पीछे से चोरों ने दिनदहाड़े मकान से सोने चांदी के आभूषण चुराए। शिकायत पर रविवार देर शाम कनीना थाने में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

आर्मी से रिटायर्ड वीरेंद्र सिंह बवाना निवासी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार को अपनी पत्नी को उसके घर लेने के लिए नारनौल गया हुआ था। जाते समय घर पर ताला लगा कर गया था। उस समय घर पर कोई नहीं था। जब वह शाम को वापस अपने घर बवाना सेहलंग रोड पर अपनी पत्नी को लेकर पहुंचा। तो देखा कि घर पर ताला नहीं था और दरवाजा भी खुला हुआ था ।

चोरों के पैरों के निशान भी मिले

Thieves stole jewelery from a closed house in Bawana village
Thieves stole jewelery from a closed house in Bawana village

घर का सामान बिखरा पड़ा था। हम दोनों ने घर में रखे सामान को चेक किया तो पत्नी के बैग से 1500 रुपए, 3 सोना की चेन, 1 सोना की झुमकी, 3 अंगूठी, 1 हार, 1 टॉप्स, 1 लॉकेट ओम लिखा हुआ, 3 बाली, चांद-पातरी, तीन चांदी के सिक्के व अन्य सभी सोने के आभूषण । घर के पास मिट्टी में चोरों के पैरों के निशान भी मिले हैं। चोरी की सूचना के बाद पुलिस और एफएसल टीम जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : 31 जनवरी को होगा तीन दिवसीय बाबा रूपदास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

Connect With Us: Twitter Facebook