पुलिस ने बैंक के भीतर और आसपास के सभी सीसीटीव कैमरों की फुटेज को लिया कब्जे
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: शहर में चोरों हौंसले बुलंद है। यहां पर चोरों ने नेशनल बैंक को ही निशाना बना लिया। चोर सुरंग खोद बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुस गए। सुरंग 10 फुट लंबी यू आकार की खोदी गई। सोमवार सुबह जब अधिकारी बैंक पहुंचे तो सुरंग देखकर हैरान रह गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वायड की मदद से इसकी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, डबवाली-ऐलनाबाद रोड पर पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच है। नजदीक में ही बस स्टैंड और पुलिस चौकी भी है। शुक्रवार की शाम को कर्मचारी और अधिकारी बैंक बंद कर घर चले गए। पुलिस ने बैंक के भीतर और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। इसमें संदिग्धों के बारे में पड़ताल की जा रही है।

बैंक से क्या माल चोरी हुआ, इसकी की जा रही गिनती

सोमवार सुबह वे बैंक पहुंचे तो स्ट्रॉन्ग रूम में गड्ढा खुदा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने जांच की तो पता चला कि यहां पूरी सुरंग खोदी गई है। चोरों ने बैंक की खेत की तरफ लगती दीवार से नींव की ईंटें निकालकर व आकार की सुरंग बनाई। जो सीधे स्ट्रॉन्ग रूम के फर्श में आकर खुली। यहीं बैंक का सारा कैश रखा हुआ था। बैंक से क्या माल चोरी हुआ, इसकी अभी गिनती की जा रही है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ब्रांच मैनेजर रामराज मीणा ने बताया कि शनिवार और रविवार, 2 दिन बैंक बंद रहा। सोमवार सुबह वे बैंक पहुंचे तो उन्होंने पूरे बैंक परिसर का निरीक्षण किया। इसी दौरान उन्होंने खेत की तरफ से खोदी सुरंग को देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद एएसपी मयंक मुदगिल के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। वहां से सबूत खंगालने के बाद ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Update : आज 14 करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा