चोरों के मन में पुलिस का भय नहीं

0
349
Thieves don't fear police

एक सप्ताह में तीन से चार स्थानों पर घटी घटनाओं से लोगों में दहशत

लोगों द्वारा पकड़े चोर पर वाहवाही लूटने के प्रयास में पुलिस

आज समाज डिजिटल,गुहला चीका:

गत कई दिनों से गुहला व चीका थाने के अन्तर्गत हुई चोरी व लूटपाट की घटनाओं ने पुलिस व प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। अचानक ऐसी घटनाओं का बढ़ना पुलिस की समझ से बाहर है परंतु आम जनमानस का कहना है कि गुहला चीका में पुलिस का नहीं चोर उच्चकों का शाशन चल रहा है, ।यह सरासर पुलिस प्रशासन का फेलियर है । उक्त सम्बन्ध में शहर के प्रमुख समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री रमेश जैन का कहना है कि पिछले दिनों जिस तरह चोरों व लुटेरों ने बंद घरों व धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया, उससे साफ है कि चोरों के मन में पुलिस का किसी भी तरह का भय नहीं है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में ही चोरों ने एकाएक तीन से चार घटनाओं को अंजाम दिया और फरार होने में सफल हो गए,। उससे लोगों के दिलों में दहशत का माहौल है। इन घटनाओं से शहर का कोई भी व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल लोगों के वाहनों के चालान काटने में लगी हुई है और जब भी चोरी की वारदात बारे बात की जाती है तो उनका रटा रटाया जवाब होता है कि थानों में मुलाजम कम हैं जिसके चलते कामकाज प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरेआम दिनदहाड़े लोगों से पिस्तौल की नोक पर वाहन छीन लिए जाते हैं और आरोपी वारदात कर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर आजाद घूम रहे हैं।

गुहला चीका में हो रही चोरियों व लूटपाट की घटनाओं से पुलिस कार्यप्रणाली की खुली पोल: रमेश जैन

जैन ने पुलिस कार्रवाई पर सख्त ऐतराज जताते हुए कि लगता है कि चोरों के मन में पुलिस का कोई भय नहीं है ,जिसके चलते वे सरेआम किसी ना किसी के घर में घुस जाते हैं और वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं और बाद में पुलिस हाथ मलती रह जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुछ ऐसी चोरियां हुई जो लोकल चोरों द्वारा अंजाम में लाई गई परंतु हैरत वाली बात यह है कि लोकल होने के बावजूद भी पुलिस आज तक किसी चोर को भी नहीं पकड़ सकी।

लोगों द्वारा पकड़े चोर पर वाहवाही लूटने के प्रयास में पुलिस

आप नेत ने आरोप लगाया कि पुलिस स्वयं तो किसी चोर को पकड़ नहीं सकी परंतु जब लोगों ने एक मकान में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया तो पुलिस अधिकारी अब उसे ही ढाल बनाकर मुफ्त में ही वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल तो उस समय हद ही हो गई जब लोगों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया, परंतु चीका पुलिस के अधिकारी जब घटनास्थल पर कुछ लेट पहुंचे तो कथित चोर ने पुलिस अधिकारियों को यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया कि हजूर! आपने आते आते बहुत देर कर दी ।नतीजतन यदि ये लोग मुझे मार देते तो फिर क्या होता? उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में ही नहीं अलबत्ता समूचे जिले में ही पिछले कुछ समय से एक के बाद एक घटनाए घट रही है परंतु पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।

नशे की घटनाओं में भी हो सकती है वृद्धि

जैन ने कहा कि यदि चोरियां ऐसे ही बढ़ती रही तो पहले से ही बदनाम इस क्षेत्र में एक बार फिर नशे की घटनाओं में भी वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ढुलमुल नीति के चलते अपराध ऐसे ही बढ़ते रहे तो फिर वह दिन भी दूर नहीं कि अपराध के साथ साथ यहां एक बार फिर नशे का कारोबार भी शुरू हो जाएगा।

सख्त व ईमानदार अधिकारियों को भेजा जाए

रमेश जैन ने कहा की कि सरकार जिला कैथल मुख्यालय व सभी थानों में सख्त व ईमानदार पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति करे ताकि चोरों व लुटेरों के मन में पुलिस का खौफ पैदा किया जा सके। उन्होंने मांग की कि 24 घंटे की गश्त शुरू की जाए और हर आने व जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर निगाह रखी जाए ताकि चोरी की घटनाओं पर तुरंत अंकुश लग सके।

 

यह भी पढ़ें : अपाहिज होने का फायदा उठा नशीले पदार्थों की करता था तस्करी, गिरफ्तार Drug Trafficker Arrested

यह भी पढ़ें :  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस World Red Cross Day

Connect With Us : Twitter Facebook