आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
राजधानी की सड़कों की खूबसूरती को चोरों की नजर लग गई है। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों पर लगाई जाने वाली फैंसी लाइटें, बेंच व डस्टबिन, स्टील की राड आदि एक-एक कर गायब होती जा रही हैं। अधिकारियों की मुश्किल यह है कि बार-बार शिकायत के बावजूद चोरी के मामले रुक नहीं रहे हैं। वारदातों के कारण रिंग रोड पर नेहरू नगर के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा कुछ माह पहले बनाया गया साइकिल ट्रैक बदहाल हो गया है। यहां लगाई गई फैंसी लाइटें, बेंच व डस्टबिन चोर निकाल ले गए हैं। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि रिंग रोड पर नेहरू नगर के सामने व लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे दोनों ओर सैंपल साइकिल ट्रैक पर खूबसूरत डिजाइनर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं, लेकिन चोर इनके लैम्प निकाल ले गए। अब यहां पर सिर्फ खंभे लगे हैं। अधिकारी ने आशंका जताई कि कहीं चोर इन खंभों को भी न उखाड़ ले जाएं। यहां से अभी तक करीब दो दर्जन खंभों से लाइटें गायब हो चुकी हैं।
चोरों ने पूरे ट्रैक से ही सामान निकाल लिया
अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी यहां सड़क पर लगी एलईडी लाइटों, केबल व अन्य सामान की चोरी हो चुकी है, लेकिन इस बार तो चोरों ने पूरे ट्रैक से ही सामान निकाल लिया। इस ट्रैक पर काफी समय से वाक के लिए आने वाले लाजपत नगर निवासी रमेश कुमार ने बताया कि पहले वह शाम को यहां पर वाक करने आते थे, लेकिन अब लाइटें चोरी हो जाने के कारण यहां अंधेरा रहता है, इसलिए उन्होंने यहां आना बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि यहां बने सब-वे की लाइटें भी चोर निकाल ले जाते हैं। अंधेरे के कारण लोगों को इससवे आने-जाने में डर लगता है। चोरों के कारनामे सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं। चोर बारापुला की रेलिंग, आउटर रिंग रोड पर कालकाजी के आसपास व कैप्टन गौड़ मार्ग पर लगे लोहे के डिवाइडर भी निकालकर ले जा रहे हैं। इस कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है|