Aaj Samaj (आज समाज), Thief Gang Busted,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह की दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरोह के सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले है। आरोपियों से पानीपत व सोनीपत की एक-एक वारदात खुलासा हुआ। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने बीते जून महीने में थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत गवालडा गांव में एक घर से नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
  • दिन में रेकी कर रात में बाहरी घरों में देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम
  • पानीपत व सोनीपत की एक-एक वारदात का खुलासा

देर रात करीब 2:15 बजे कमरे में आदमी के घुसने की आवाज आई

थाना इसराना में रविंद्र पुत्र रणधीर निवासी गवालड़ा ने शिकायत देकर बताया था कि वह 23 जून को रोजाना की तरफ अपने पेट्रोल पंप से रात 10 बजे घर आया था। उसने पंप से लाई करीब एक लाख रुपए की नकदी अलमारी में रख दी थी। इसके बाद खाना खाकर सो गया था। देर रात करीब 2:15 बजे कमरे में आदमी के घुसने की आवाज आई। वह उठा तो कमरे में एक व्यक्ति था। एक व्यक्ति बाहर खड़ा था। उसने जैसे ही आवाज लगाई चोर छत से नीचे उतर कर भाग लिए। उसने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने किसी चीज से उसके चेहरे पर वार कर दिया। चोट लगने के बाद वह नीचे गिर गया। उसने घर वालों को आवाज लगाई। घर वाले उठकर वहा आए तब तक चोर भाग गए थे। चोरों की संख्या पांच से छह में थी जिनको भागते हुए देखा। सभी ने कच्छे व बनियान पहने हुए थे। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी आरोपियों की फुटेज भी आई है। आरोपी अलमारी में रखे एक लाख रुपए चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना इसराना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने सीआईए टू पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौपी थी। सीआईए टू टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पानीपत सहित आस पास के जिलों में अपने सभी सोर्स एक्टिव करने के साथ ही जानकारी हासिल की। टीम ने 12 जुलाई को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सोनीपत से आरोपी अजय पुत्र बाला व रजित पुत्र बल्लू निवासी गुन्हा मध्य प्रदेश हाल झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 12 सोनीपत को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गिरोह में शामिल दो महिलाओं सहित 6 साथी आरोपियों के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

नकदी व सोने के जेवरात चोरी करने बारे स्वीकारा

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में शामिल आरोपी महिला रेखा पत्नी भगवान दास व लिच्छी पत्नी पवन निवासी मातापुरा केंट गुन्हा मध्य प्रदेश को 15 जुलाई को गुन्हा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त बीते जून में सोनीपत के गांव गुमड़ में रात के समय एक मकान से नकदी व सोने के जेवरात चोरी करने बारे स्वीकारा। उक्त वारदात बारे सोनीपत के गन्नौर थाना में मुकदमा दर्ज है।

चोरी किये पैसों को बांट लिया था

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गवालडा गांव में घर से चोरी किये पैसों को बांट लिया था। गिरफ्तार चारों आरोपियों ने अपने हिस्से में आई लूट की 10-10 हजार रुपए की नकदी को खाने पीने में खर्च कर दिया।  पुलिस टीम ने दोनों आरोपी महिलाओं को 17 जुलाई को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था, वही आरोपी अजय व रजत को मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

आरोपी दिन के समय गुब्बारे बेचने के बहाने रेकी करते थे

पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपी दिन के समय गुब्बारे बेचने के बहाने रेकी करते थे। गांव व कॉलोनी के बाहरी घरों को चिन्हित कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी वारदात के समय गुलेल साथ रखते है और शरीर पर केवल कच्छा व बनियान ही पहनते है। गिरोह के आधे आरोपी घर के बाहर व गली में खड़े होकर नजर रखते थे। वारदात के दौरान अगर घर में कोई सदस्य उठ जाए या फिर गली में कुत्ते पीछे लग जाए तो आरोपी उन पर गुलेल से प्रहार कर चोट मार कर भाग जाते थे।