Delhi Crime News : फर्जी दस्तावेजों पर भेजते थे विदेश, एजेंट काबू

0
143
Delhi Crime News : फर्जी दस्तावेजों पर भेजते थे विदेश, एजेंट काबू
Delhi Crime News : फर्जी दस्तावेजों पर भेजते थे विदेश, एजेंट काबू

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐंठते थी मोटी रकम

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। विदेशों में अच्छी नौकरी और बेहतर भविष्य की तलाश में हर रोज हजारों लोग यूरोप, कनाडा और अन्य देशों का रुख कर रहे हैं। विदेश जाने की लालसा में ये वैध-अवैध सभी तरह के तरीके अपनाते हैं। लोगों की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर बहुत सारे एजेंट इन लोगों से लाखों रुपए एेंठ लेते हैं और फिर इन्हें फर्जी दस्तावेजों के सहारे विदेश भेजते हैं। ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अंतरराष्टÑीय हवाई अड्डा पुलिस ने एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह एजेंट लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड की डिटेल बदलकर फर्जी पासपोर्ट बनवाने में मदद करता था।

यूपी का रहने वाले है एजेंट

पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हाटा बाजार के मनोज जयसवाल के रूप में हुई है। वह सात वर्षों से मनोज ट्रैवल टर्मिनल के नाम से एजेंसी चला रहा था। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह अब तक कितने लोगों को फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भेज चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सहुआकोल का सतीश कुमार आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर पहुंचा था। उसे थाईलैंड से निर्वासित किया गया था। उसके निर्वासित कागजात पर लिखा था कि उसके फिंगरप्रिंट पहले थाईलैंड पहुंचे दो भारतीय नागरिकों से मिलते हैं।

इस तरह फंसा आरोपी एजेंट

जांच करने पर पता चला कि यात्री ने अपना पासपोर्ट धोखाधड़ी से प्राप्त किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान सतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2010 में उसने अपना पासपोर्ट अपने मूल प्रमाण-पत्र सतीश कुमार तिवारी के नाम पर जारी करवाया था और थाइलैंड की यात्रा की थी। वहां से वह वर्ष 2016 में वापस आया। अधिक समय तक वहां रहने के लिए उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। वह फिर से थाइलैंड जाना चाहता था इसलिए उसने मनोज नामक एजेंट से मुलाकात की।

जब सतीश ने एजेंट मनोज को ब्लैकलिस्टेड होने के बारे में बताया तो एजेंट मनोज ने उसे आश्वासन दिया कि वह दोबारा थाईलैंड जाने की व्यवस्था कर देगा। पुलिस ने एजेंट मनोज को पकड़ने के लिए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन एजेंट भागने में कामयाब हो गया। वह उड़ानों की टिकट व आधार, पैन कार्ड आदि अपडेशन का काम करता है। उसने स्वीकार किया कि उसने सतीश के आधार कार्ड की तीन बार डिटेल बदलकर उसे फर्जी पासपोर्ट प्राप्त करने में मदद की।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : प्रदूषण से पस्त दिल्ली, एक्यूआई तीसरे दिन भी 450 से ज्यादा