Jalandhar Crime News : डिमांड के हिसाब से करते थे डिग्री तैयार, दो गिरफ्तार

0
141
Jalandhar Crime News : डिमांड के हिसाब से करते थे डिग्री तैयार, दो गिरफ्तार
Jalandhar Crime News : डिमांड के हिसाब से करते थे डिग्री तैयार, दो गिरफ्तार

आरोपियों से 196 फर्जी डिग्रियां व अन्य संदिग्ध सामान बरामद : डीसीपी

Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : जालंधर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो लोगों को उनकी डिमांड के हिसाब से डिग्री बनाकर देता था और मनचाही कीमत वसूल करता था। इस गिरोह के सदस्य देश के कई राज्यों में सक्रिय होने की पुलिस को आशंका है। फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

ये दोनों जालंधर से इस गिरोह को आॅपरेट कर रहे थे। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीसीपी आदित्य ने बताया कि जालंधर पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 196 फर्जी डिग्रियां बरामद की हैं। इसके साथ ही 53 स्टांप, 16 पासपोर्ट, छह लैपटॉप, तीन प्रिंटर, एक स्टांप बनाने की मशीन और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें : Punjab Panchayat Election 2024 : पंचायत चुनाव संबंधी हेल्पलाइन नंबर जारी

इन राज्यों में नेटवर्क फैला होने का संदेह

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि पुलिस को इस केस में कई अन्य जानकारियां भी मिलेंगी। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत दस राज्यों में फैले होने की आशंका है। डीसीपी हेडक्वार्टर आदित्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में एक गिरोह चल रहा है, जो फर्जी डिग्रियों का कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें : CM Bhagwant Mann News : अन्नदाताओं को मंडियों में कोई परेशानी न हो

ये हैं पकड़े गए आरोपी

सूचना के आधार पर पुलिस ने जालंधर के ग्रीन पार्क की कोठी नंबर 96ए पर छापा मारा तो कुल 196 फर्जी डिग्रियां और बाकी सामान मिला। यहां से पुष्कर गोयल निवासी फत्तू ढींगा (कपूरथला) और वरिंदर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट समेत कई कोर्स की फर्जी डिग्रियां बरामद हुई हैं। पुलिस इन आरोपियों के नेटवर्क के साथ-साथ यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि इन्होंने किस-किस व्यक्ति को फर्जी डिग्री दी है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इनका संबंध किसी शिक्षण संस्थान के साथ भी था।

यह भी पढ़ें : Punjab News : हमें आजादी के नायकों से प्रेरणा लेने की जरूरत : सौंद

यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने किया नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़