पिछड़ा वर्ग के सरपंच उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या करने पर पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन ने की निंदा

0
291
They demanded immediate arrest of the killers and protection of the family
They demanded immediate arrest of the killers and protection of the family
  • हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने व परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:

पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन कुरुक्षेत्र ने गोहाना के छिछड़ाना गांव मे सरपंच उम्मीदवार दलबीर बैरागी की गोली मारकर हत्या करने पर आक्रोश जताया और मृतक के परिजनों को पुलिस सुरक्षा व एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की।

पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन कुरुक्षेत्र के सदस्य एवं बैरागी महासभा धर्मशाला कुरुक्षेत्र के महासचिव ताराचंद ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि गोहाना के छिछड़ाना गांव में जनरल सीट पर सरपंच के पद के लिए चार उम्मीदवार जिसमें तीन जनरल व पिछड़ा वर्ग से दलबीर बैरागी चुनाव मैदान में थे। वीरवार रात को दलबीर बैरागी अपने बेटे राहुल के साथ चुनाव प्रचार करके स्कूटर पर घर की तरफ आ रहे थे तो घर के पास हत्यारों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमे सरपंच प्रत्याशी दलबीर बैरागी व उनके पुत्र गंभीर घायल हो गए । सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खानपुर मेडिकल कालेज ले गए वहां दलवीर बैरागी को मृत घोषित कर दिया और उनके बेटे का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने व परिवार को सुरक्षा देने की मांग की

पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन कुरुक्षेत्र ने पिछड़ा वर्ग प्रत्याशी की हत्या किये जाने पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दबंगों द्वारा पिछड़ा वर्ग के लोगों को हक़ अधिकार से वंचित करने के लिए डराया धमकाया जा रहा है, लोकतंत्र में चुनाव लड़ना हर व्यक्ति का अधिकार है, ये पिछड़ा वर्ग के सरपंच प्रत्याशी दलबीर बैरागी की हत्या नही लोकतंत्र की हत्या है। हत्या आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए। पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी की हत्या करने वाले लोगों को गिरफ्तार नही किया गया तो पिछड़ा वर्ग के लोग आंदोलन करने को मज़बूर होंगे ।

ये भी पढ़ें : गांधी कुष्ठ आश्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पंजाबी विश्वविद्यालय को 06 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

ये भी पढ़ें :  किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter