Himachal Mansoon Alert (आज समाज), शिमला: मानसून सीजन को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सरकार नहीं चाहती की इन मुश्किल दिनों में किसी तरह की अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़े। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए मानसून सीजन के दौरान 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक प्रदेश में होने वाले उन खेलों पर रोक लगा दी है जिससे किसी तरह की जन हानि होने का खतरा हो। जारी किए गए आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि कुल्लू-मनाली, बीड़ बिलिंग, धर्मशाला, बिलासपुर, डलहौजी के खज्जियार और अन्य क्षेत्रों में साहसिक खेल गतिविधियों पर 15 जुलाई से 15 सितंबर तक प्रतिबंध रहेगा।
दो माह न तो पैराग्लाइडिंग कर सकेंगे और न ही नदियों में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा पाएंगे। सैलानियों को पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग के लिए दो माह तक इंतजार करना पड़ेगा। बरसात में बारिश और भूस्खलन, बाढ़ आदि को ध्यान में रखते हुए दो माह के लिए साहसिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पर्यटन विभाग की ओर कार्रवाई की जाती है।
इसलिए जारी किए आदेश
ज्ञात रहे कि मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं बहुत ज्यादा दिखाई देती हैं। इनके चलते अचानक से नदी नालों का जल स्तर अचानक बढ़ जाता है। जिससे बाढ़ के चलते जनहानि की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। इसी लिए जिला प्रशासन को हिदायत दी गई है कि आगामी दो माह के दौरान इन गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। इसके साथ ही आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाए।