नई दिल्ली। बिग बॉस रिएलिटी शो है जिसमें कॉन्ट्रोवर्सी देखने को भी मिल रही है। हाल ही में बिग बॉस के घर में घरवालों को सपोर्ट करने के लिए उनके परिवार वाले और दोस्त आए। इस दौरान विकास गुप्ता, सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने के लिए घर में आए हैं।
खबरों के मुताबिक विकास गुप्ता ने एक एपिसोड में तीन टॉप फाइनलिस्ट के नाम लिए हैं। इसमें शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज का नाम शामिल है। हालांकि, वे आगे भी कुछ चीजें कहते हैं लेकिन फैन्स उनकी इसी बात से काफी एक्साइटेड हो जाते हैं।