जुलाई में लॉन्‍च होंगे Samsung और Xiaomi के ये स्मार्टफोन

0
146
जुलाई में लॉन्‍च होंगे Samsung और Xiaomi के ये स्मार्टफोन
जुलाई में लॉन्‍च होंगे Samsung और Xiaomi के ये स्मार्टफोन

वहीं आपको बता दें कि इस महीने एक दो नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल लेवल पर पेश होने वाले हैं। इसमें Samsung और Xiaomi समेत कई ब्रांड को शामिल किया गया हैं। आइए, जल्दी इन लिस्ट पर नजर डालें कौन से फोन आने वाले हैं।

Red Magic 9S Pro Series 

लॉन्चिंग डेट: 3 जुलाई

फीचर्स: इस सीरीज को भारत और ग्लोबल यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। लेकिन, रेड मैजिक 9एस प्रो सीरीज चीन में 3 जुलाई को लॉन्च होगा। जो मिड-जेन रिफ्रेश के सपोर्ट में आएगा।

CMF Phone 1

लॉन्चिंग डेट: 8 जुलाई

फीचर्स: इस स्मार्टफोन को कंपनी काफी लंबे वक्त से 30 कर रही है। जिसकी धीरे-धीरे तमाम डिटेल्स भी सामने आ चुकी है। वही कंपनी इसे 8 जुलाई के एक इवेंट में पेश कर सकती है। जो आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित मिलेगा। वहीं ये इस चिप वाला भारत का पहला हैंडसेट होगा।

Oppo Reno 12 Series 

लॉन्चिंग डेट: कन्फर्म नहीं है

फीचर्स: ओप्पो की ये नई सीरीज जुलाई महीने में ही भारत में लॉन्च होने वाली है। जिसकी अभी लॉन्चिंग डेट कन्फर्म नहीं हुई है। इस सीरीज में आने वाले दो फोन Oppo Reno 12 और OPPO 12 Pro है। इसमें आपको एआई फीचर्स दिया जाएगा। साथ ही दोनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट है और 6.7-इंच FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले दी जाएगी। वहीं ये 50MP मेन कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा सहित आएगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6

लॉन्चिंग डेट: 10 जुलाई

फीचर्स: सैमसंग का 2024 दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई को होने वाला हैं। कंपनी इस कॉन्फ्रेंस में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 फोन की घोषणा कर सकती हैं। दोनों ही मॉडल्स में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर, 50MP का प्राइमरी कैमरा और बड़ी 4,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।