Delhi Traffic Schedule : दिल्ली के ये मार्ग आज रहेंगे बंद, जानिए ट्रैफिक शेड्यूल

0
88
Delhi Traffic Schedule : दिल्ली के ये मार्ग आज रहेंगे बंद, जानिए ट्रैफिक शेड्यूल
Delhi Traffic Schedule : दिल्ली के ये मार्ग आज रहेंगे बंद, जानिए ट्रैफिक शेड्यूल

गणतंत्र दिवस समारोह की होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

Delhi Traffic Schedule (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नया शेड्यूल जारी करते हुए बताया है कि आज दिल्ली के कुछ प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक बंद रहेगा या फिर बाधित रहेगा। ऐस गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके अनुसार परेड रिहर्सल के दौरान रफी मार्ग, मान सिंह रोड और जनपथ ये तीनों रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए यदि आप भी आज इन मार्गों द्वारा यात्रा करने का सोच रहे थे तो उस तरफ न जाएं नहीं तो समय और र्इंधन दोनों ही बर्बाद होंगे। ये सभी मार्ग पूरा दिन के लिए नहीं बल्कि आधे दिन के लिए बंद किए गए हैं।

रिहर्सल के बाद खुल जाएंगे मार्ग

बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए इन मार्गों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परेड का समय 10.30 बजे से 12.15 बजे तक है, उसके बाद इसे खोल दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस डीसीपी ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा कि 26 जनवरी के लिए 23 तारीख को फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल होती है। इसके लिए परेड का समय 10.30 होता है। इससे दो-तीन घंटे पहले ही ट्रैफिक और पुलिस की व्यवस्था कर दी जाती है। इसके चलते रफी मार्ग, मान सिंह रोड और जनपथ, ये तीनों रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 9.15 के बाद ट्रैफिक बंद हो जाएगा, परेड का समय 12-12. 15 बजे तक है, उसके बाद इसे खोल दिया जाएगा।

रिहर्सल के लिए इन मार्गों का होगा इस्तेमाल

रिहर्सल का आयोजन विजय चौक से शुरू होकर तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक किया जाएगा। इन मार्गों पर दोनों तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, लोग रिंग रोड आश्रम चौक से सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर से राजघाट से रिंग रोड होते हुए आगे जा सकेंगे। मदरसा से लोधी रोड टी प्वाइंट से अरबिंदो मार्ग से एम्स चैक से रिंग रोड से धौला कुआं से वंदे मातरम मार्ग से शंकर रोड से पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग के रास्ते यात्रा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : चार दिन की गर्मी ने निकाली सर्दी की हवा

ये भी पढ़ें : Delhi News : भाजपा की ताकत उसका मजबूत बूथ : मोदी