These patients admitted in the Isolation Ward are walking around bare without paint ..आईसोलेशन वार्ड में भर्ती ये मरीज बिना पेंट के नंगे घूम रहे..

0
524

गाजियाबाद। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए संभावित कोरोनावायरस जमाती मरीजों के खिलाफ सीएमएस गाजियाबाद ने दी कोतवाली घंटाघर में तहरीर दी है। आईसोलेशन वार्ड में भर्ती ये मरीज बिना पेंट के नंगे घूम रहे हैं और नर्सों से अश्लील हरकते हुए अनुचित माग कर रहे हैं। सीएमएस ने कोतवाली में दी गई तहरीर में लिखा है कि आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्सों ने लिखित शिकायत दी है। स्टाफ नर्सों ने जमाती पर आरोप लगाया कि वे बिना पेंट के नंगे घूम रहे हैं। वार्ड में गंदे अश्लील गाने सुन रहे हैं। आइसोलेशन में रखे गए जमाती नर्सों को गंदे गंदे इशारे कर रहे हैं। इतना ही नहीं डॉक्टरों व नर्सों बीड़ी व सिगरेट से मांगी जा रही है । ऐसी स्थिति में काम करना संभव नहीं है।  तहरीर मिलने के बाद पुलिस का कहना की इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ  सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।