नई दिल्ली, Car Care Tips: देश में त्योहारी मौसम की शुरूआत हो चुकी है। अगर आप आने वाले समय में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो या फिर आपके पास पहले से कार है तो इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल सकती है। दरअसल, काफी लोग नई कार घर लाने के बाद उसका ज्यादा ध्यान नहीं रखते हैं. इस वजह से कार की लाइफ धीरे-धीरे कम हो जाती है। मगर कुछ बातों का ध्यान रखकर आसानी से कार की लाइफ बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, नीचे बताए गए सभी प्वाइंट्स को सही ढंग से फॉलो करना होगा।

कार की सर्विस को नजरअंदाज करना

दरअसल, कई लोग होते हैं, जो नई कार होने की वजह से गाड़ी की सर्विस पर ध्यान नहीं देते हैं। नई कार को कुछ सालों तक सर्विस की जरूरत नहीं पड़ती है। मगर फिर भी कार के मेन्युअल के मुताबिक, कार की सर्विस करवानी चाहिए। वहीं, काफी वाहन चालक कार पुरानी होने के बाद भी गाड़ी की सर्विस को सही वक्त पर नहीं करवाते हैं। अगर आप भी कार सर्विस को नजरअंदाज करते हैं तो इससे कार को नुकसान हो सकता है।

कम फ्यूल में गाड़ी चलाना

अगर आपके पास कई सालों से कार है तो फिर गलती से भी कम फ्यूल पर कार नहीं चलानी चाहिए। ऐसा करने से कार के इंजन पर बुरा असर पड़ता है। कई बार लोग कम ईंधन होने के बाद गाड़ी में बहुत ज्यादा वजन रख लेते हैं। इस वजह से गाड़ी की लाइफ समय के साथ बहुत जल्दी कम हो जाती है। अगर आप भी यह गलती करते हैं तो इस आदत को बंद कर दीजिए।

कार में गलत फ्यूल भरवाना

अक्सर लोग पेट्रोल पंप पर जाकर कहते हैं कि टंकी पूरी भर दो। ऐसे में फ्यूल स्टेशन कर्मी कोई भी ईंधन डाल देता है। पेट्रोल कार में डीजल चला जाए तो इससे इंजन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस परेशानी से बचने के लिए फ्यूल कैप के पास वाली जगह पर पेट्रोल या डीजल का स्टिकर या फिर किसी तरह का संकेत बनवा लें, ताकि गाड़ी में हमेशा सही फ्यूल ही भरा जाए।

चेतावनी लाइट को न करें नजरअंदाज

कार चलाते वक्त गाड़ी के डैशबोर्ड पर कई तरह के संकेत मिलते हैं। अगर आप अक्सर इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं तो इससे कार में खराबी होने के बाद काफी मोटा खर्चा आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार के डैशबोर्ड पर इंजन ऑयल में दिक्कत और लो फ्यूल ऑयल के संकेत मिलते हैं। ऐसे में इन संकेतों पर नजर रखें और डैशबोर्ड पर नजर आने वाली किसी भी चेतावनी लाइट को भूलने की कोशिश न करें। ऐसा करने से कार की लाइफ कम हो जाती है।