
लंबे समय तक छोटे निवेश से भी हासिल कर सकते हैं मोटी रकम
Women Investment Scheme (आज समाज), बिजनेस डेस्क : आज महिला दिवस है। देश भर में महिलाओं के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी मौके के उपलक्ष्य में हम आज आपको महिलाओं के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई कुछ ऐसी निवेश स्कीम के बारे में बताएंगे जिनमें निवेश करके महिलाएं अच्छा रिटर्न हासिल कर सकती हैं। एक तरफ जहां ये स्कीम बेहतर रिटर्न देती हैं वहीं निवेश की दृष्टि से ये बहुत ही सुरक्षित विकल्प भी हैं।
महिला सेविंग सर्टिफिकेट
भारत सरकार द्वारा महिलाओं को ध्यान में रखते हुए 1 अप्रैल 2023 को शुरू की गई यह एक डिपॉजिट स्कीम है। इसमें महिलाएं कम से कम 1000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं। ये रकम दो साल के लिए जमा की जाती है। फिलहाल सरकार इस स्कीम पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 को 2 साल के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में महिला सम्मान बचत योजना की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा। इस योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तय की गई है।
सुकन्या समृद्धि योजना में मिल रहा आकर्षक ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना बच्चियों के लिए एक टैक्स फ्री स्मॉल-सेविंग स्कीम है। इस स्कीम पर फिलहाल सरकार 8.2% की दर से ब्याज आॅफर कर रही है। इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। इस पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स-फ्री है। सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्र होने के लिए बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिए। सुकन्या समृद्धि खाता न्यूनतम 250 रुपये जमा के साथ शुरू कर सकते हैं।
पोस्ट आफिस की एमआईएस स्कीम
महिलाओं के लिए पोस्ट आॅफिस की एक और स्कीम- मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) भी बेस्ट साबित हो सकती है। इस स्कीम में एक बार फिक्स्ड राशि निवेश करके हर महीने ब्याज के रूप में रेगुलर इनकम का जुगाड़ सेट किया जा सकता है। इसमें 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इस स्कीम में निवेश लिमिट सिंगल अकाउंट के लिए 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपए कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : US New Tariff Policy : ट्रंप की टैरिफ नीति से भारत को हो सकता है फायदा
ये भी पढ़ें : Business News Update : छोटी बचत से बनाना चाहते हैं बड़ा फंड तो ऐसे करें निवेश