T20 World Cup 2024: इन 6 भारतीय खिलाड़ियों को किया गया लिस्ट में शामिल, ICC ने किया टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट का ऐलान

0
118
इन 6 भारतीय खिलाड़ियों को किया गया लिस्ट में शामिल, ICC ने किया टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट का ऐलान
इन 6 भारतीय खिलाड़ियों को किया गया लिस्ट में शामिल, ICC ने किया टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट का ऐलान

T20 World Cup 2024, नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन हो चुका है. 17 सालों के बाद टीम इंडिया ने फिर से T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. इस पूरे ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिस वजह से भारतीय प्लेयर्स के आगे कोई भी विरोधी टीम नहीं टिक पाई. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कोई भी टीम नहीं हरा पाई थी.

रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे है. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड अपने नाम किया है.

T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन

इसी दिशा में अब आईसीसी की तरफ से T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट में 6 भारतीय प्लेयर्स को शामिल किया गया है.

खास बात यह है कि फाइनल मैच में 76 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली को इसमें मौका नहीं मिला है. भले ही विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली हो, परंतु वह पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इससे पहले 7 पारियों में उन्होंने केवल 75 रन बनाए थे. इस दौरान वह पूरी तरह लय में नजर आए और उन्होंने शानदार पारी खेली.

इन 6 खिलाड़ियों को किया गया टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह आदि खिलाड़ियों को जगह मिली.

जिन 6 भारतीय खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, उन सभी ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 257 रन बनाए, वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए.