These 5 Mistakes Cause Relationship Breakdown : रिलेशनशिप टूटने का कारण बनती हैं ये 5 गलतियां

0
848
These 5 Mistakes Cause Relationship Breakdown
These 5 Mistakes Cause Relationship Breakdown

These 5 Mistakes Cause Relationship Breakdown : रिलेशनशिप टूटने का कारण बनती हैं ये 5 गलतियां

आज समाज डिजिटल, अंबाला

कुछ गलतियों की वजह से रिश्तों में दरार आ जाती हैं, आपको रिलेशनशिप में ये गलतियां करने से बचना चाहिए।

आज के समय में प्यार करना और उसे निभाने के तरीके में काफी बदलाव आ चुका है। इस आधुनिक युग में डेटिंग के तौर-तरीके बदल गये हैं। प्यार में नोकझोंक हर उम्र में चलती रहती है लेकिन कई बार कुछ बातें इतनी बढ़ जाती हैं कि बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती हैं। रिलेशनशिप में लोग अक्सर ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनके चलते ज्यादातर लोगों के बीच ब्रेकअप हो जाता है। रिश्ते में रहकर कुछ गलतियां कर देते हैं और फिर वहीं गलतियां रिश्ते पर भारी पड़ जाती हैं।

ऐसा हो सकता है कि आप जिन बातों को छोटा समझ रहें हैं, वह बातें आपके रिश्ते के अंत की वजह बन जाए। ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि रिलेशनशिप में बात हमेशा सोच समझकर करनी चाहिए। कुछ गलतियां ऐसी भी होती हैं जो कि हर रिश्ते के लिए कॉमन हैं। अगर आप भी रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखना चाहते हैं तो हमेशा इन बातों का ध्यान रखें।

These 5 Mistakes Cause Relationship Breakdown

These 5 mistakes act as a silent killer in a relationship : 5 गलतियां जो बन सकती हैं रिलेशनशिप टूटने की वजह

प्यार के बारे में यह कहावत बहुत ही प्रचलित है कि ‘प्यार अंधा होता है’। प्यार में लोग अक्सर ऐसे प्रॉमिस भी कर देते हैं जो आगे चलकर निभाये नहीं जा सकते। प्यार में हुई छोटी-मोटी गलतियां रिश्ता टूटने की वजह बन जाती हैं। प्यार में होने वाले कपल्स को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

These 5 Mistakes Cause Relationship Breakdown

1. हमेशा सिंगल की तरह व्यवहार करना

रिश्तों में आजादी का होना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि आप रिलेशनशिप में भी वैसा ही व्यवहार करें जैसे आप सिंगल होने पर करते थे। रिश्ते में आने के बाद सिंगल रहना आगे चलकर आपके लिए मुश्किलें पैदा कर देता है। रिलेशनशिप में आने के बाद अपने पार्टनर के लिए वक्त न निकालना अक्सर रिश्तों के टूटने की वजह बनता है।

Read Also: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने How to Become SDM Officer

2. हमेशा डर कर रहना

रिश्तों में हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि आपका अनुभव अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं हैं कि हर रिश्ते में ऐसा ही हो। इसलिए कभी भी पुराने रिश्तों का डर नए रिश्ते में लेकर आगे नहीं चलना चाहिए। डर की वजह से अक्सर आप कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनके कारण बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती है। इसलिए रिलेशनशिप में डर में रहने के बजाय आपको अपने दिल की बात अपने पार्टनर को जरूर बतानी चाहिए।

3. पुरानी बातों को दोहराना

लोग कई बार पुरानी बातों में ऐसे उलझ कर रह जाते हैं जिसके कारण रिश्ता टूटने तक की नोबत आ जाती हैं। गड़े मुर्दे उखाड़ने से बात नहीं बनती। कई बार रिश्ते में ऐसा होता है कि लोग पुरानी बातों को लेकर अपने पार्टनर को बार-बार शर्मिंदा महसूस कराने की कोशिश करते हैं। आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।

4. पार्टनर को समय न देना

सिंगल होते हुए आप जैसे मर्जी रहें आपसे कोई जवाब मांगने वाला नहीं होता। लेकिन अगर आप रिश्ते में हैं तो अपने पार्टनर को समय देना बहुत जरूरी है। अपने पार्टनर से ज्यादा अगर आप अन्य लोगों के साथ व्यस्त हैं तो इस वजह से आपके रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है। इसलिए आपको हमेशा रिश्ते में होते हुए टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए।

5. हर बात पर बहस करना

हर बात पर बहस करना कई बार बात को इतना आगे तक बढ़ा देता है जिसकी वजह से रिश्ते टूटने की नोबत तक आ जाती हैं। रिश्ते के चलते हर बात पर बहस करना या किसी बात पर दोनों की सहमती न होने पर दूसरे विकल्प की तलाश करनी चाहिए। अगर आप बात-बात पर बहस करेगें तो रिश्ते ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगें।
ऊपर दी गई जानकारी के जरिए आप रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं। रिश्ते में एक दूसरे की इज्जत करना, आपसी सहमति से काम करने से आपके बीच दरार पैदा नहीं होती।

These 5 Mistakes Cause Relationship Breakdown

Read Also: Indian Army Bharti 2022 सेना में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरियां

Connect With Us : Twitter Facebook