Confirm Tatkal Train Ticket : तत्काल बुकिंग में एक साथ लगाएं ये 5 जुगाड़, हर बार मिलेगा आपको कंफर्म ट्रेन टिकट

0
182
Confirm Tatkal Train Ticket : तत्काल बुकिंग में एक साथ लगाएं ये 5 जुगाड़, हर बार मिलेगा आपको कंफर्म ट्रेन टिकट
Confirm Tatkal Train Ticket : तत्काल बुकिंग में एक साथ लगाएं ये 5 जुगाड़, हर बार मिलेगा आपको कंफर्म ट्रेन टिकट
Confirm Tatkal Train Ticket: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. त्योहारों के दौरान ट्रेन में पैसेंजर्स की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में कंफर्म टिकट पाने के लिए कई बार काफी मशक्कत उठानी पड़ सकती है. वैसे तो, कंफर्म टिकट पाने के लिए आपके पास तत्काल बुकिंग का ऑप्शन मौजूद है, लेकिन तत्काल टिकट बुक कराना भी बहुत आसान नहीं होता है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप बाकी लोगों के मुकाबले कहीं तेजी से तत्काल टिकट (Confirm Tatkal Train Ticket) बुक कर सकते हैं और आपको बड़ी आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगी.

  1. ट्रेन में तत्काल टिकट बुक करने से पहले आपको अपना इंटरनेट कनेक्शन जरूर चेक कर लेना चाहिए. तत्काल बुकिंग में आपको मुश्किल से 1-2 मिनट का सही समय मिलता है. ऐसे में अगर इस समय आपका इंटरनेट कनेक्शन गड़बड़ हो गया तो मुश्किल हो जाएगी.
  2. तत्काल बुकिंग करने के लिए आपको बिल्कुल सही समय पर लॉगिन करना होता है. एसी कोच के लिए हर रोज सुबह 10 बजे और स्लीपर कोच के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है. ऐसे में आपको बुकिंग शुरु होने के 2-3 मिनट पहले ही लॉगिन कर लेना चाहिए.
  3. IRCTC अपने कस्टमर्स को मास्टर लिस्ट नाम का एक खास फीचर्स देता है, जिसमें वो बुकिंग के पहले ही पैसेंजर्स की सारी डीटेल्स भर सकते हैं. इससे बुकिंग करते समय आपके समय की काफी बचत होती है.
  4. तत्काल बुकिंग के समय आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड के बजाए UPI के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं. इससे आपके समय की बचत होती है.
  5. आपको बता दें कि किसी दो शहरों के बीच अगर आपको सफर करना है, तो लॉन्ग जर्नी की ट्रेन के बजाए इन स्टेशनों के बीच के ट्रेनों में टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में बुकिंग के समय के पहले आपको उन ट्रेनों को सेलेक्ट कर लेना चाहिए, जिसमें तत्काल के लिए टिकट मिलने की संभावना अधिक है.