Monsoon In Haryana,रोहतक:हरियाणा में मानसून के दाखिल हो जाने के बाद से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूंह, गुरुग्राम और चरखी दादरी में अच्छी बारिश देखने को मिली है. सबसे ज्यादा बारिश इस बार महेंद्रगढ़ जिले में देखने को मिली हैं, लेकिन बाकी इलाकों में मानसून की सक्रियता अपेक्षाकृत कम देखी गई. 9 से 11 जुलाई के मध्य मानसून की गतिविधियां लगभग सुस्त पड़ गई.
इसी बीच आज 12 जुलाई गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के पांच शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया. इसके अनुसार, सुबह 11 बजे तक हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रोहतक में बरसात की संभावना जताई गई है. इस दौरान यहां बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जानकारी दी गई थी कि 11 जुलाई से 14 जुलाई के मध्य प्रदेश के अलग- अलग जिलों में बरसात होगी. उसके बाद, 14 और 15 जुलाई को बारिश का दौर मंद पड़ पाएगा. 15 जुलाई के बाद प्रदेश भर में मानसून फिर से एक्टिव हो जाएगा.
इससे पहले मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन ने जानकारी दी थी कि 11 जुलाई को एक नए पक्षिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ जाएगी. इसके बाद, 14 जुलाई तक हरियाणा- एनसीआर के शहरों में हल्की से मध्यम बारिश और कई जगह मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी.
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…