Thermal Power Plant : सीएम फ्लाइंग रेड में थर्मल पॉवर प्लांट का कोयला ईट भट्टे से बरामद, मामला दर्ज

0
287
सीएम फ्लाइंग की टीम
सीएम फ्लाइंग की टीम

Aaj Samaj (आज समाज), Thermal Power Plant, प्रभजीत सिंह लक्की,यमुनानगर:
थर्मल पॉवर प्लांट से बिना यूज हुआ कोयला गांव दामला में दूधला रोड पर मौजूद अंबे ब्रिक्स ईंट भट्टे पर सप्लाई किया जा रहा था । सीएम फ्लाइंग की टीम ने भटटे से काफी मात्रा में कोयला बरामद किया है । इसकी शिकायत पुलिस को दी है । सदर यमुनानगर पुलिस ने अभी भट्टा मालिक अजय बंसल पर केस दर्ज किया है । सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक राजेश कुमार ने सदर यमुनानगर पुलिस को शिकायत दी है कि उनके पास सूचना आई थी कि दूधला रोड दामला में अंबे ब्रिक्स ईंट भट्टे पर अवैध रूप से थर्मल प्लांट यमुनानगर से कोयला लाया जा रहा है।

इस सूचना पर भट्टे पर रेड की गई । वहां पर मुंशी गुरमेल मिला । उसने बताया कि यह कोयला थर्मल प्लांट से आ रहा है । इसके बिल के बारे में उसे कुछ नहीं पता। बिल भट्टा मालिक के पास है । इस पर भट्टा मालिक को फोन किया। उसने फोन पर बताया कि वह बाहर है और अपने चाचा लालचंद को मौके पर भेज रहा है । कुछ देर के बाद भट्टा मालिक अजय बंसल का चाचा लालचंद मौके पर आए । लेकिन वे कोयल के संबंध में बिल नहीं दे पाए ।

थर्मल प्लांट से एक्सईएन भीम सिंह मौके पर टीम के साथ आए । एक्सईएन ने बताया कि यह कोयला उनके प्लांट का नहीं है । टीम के अनुसार मौके पर काफी मात्रा में कोयला पड़ा था । थर्मल प्लांट का बिना यूज हुआ कोयला बिना बिल के ईंट भट्टे पर डाला गया । जोकि अपराध है । इसमें कर्मचारियों, अधिकारियों और भटटा मालिक के अलावा किसी और की भी संलिप्ता मिले तो उस पर भी कार्रवाई की जाए । इस शिकायत पर पुलिस ने धारा-420, 409 और 120बी में केस दर्ज किया है ।

यह भी पढ़ें : Meri Fasal-Mera Byora Portal : फसलों को कीटों के नुकसान से बचाने के लिए ट्रैप का प्रयोग करें किसान : डा. प्रेम कुमार

यह भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बनाई स्पेशल हेल्‍प डेस्‍क

Connect With Us: Twitter Facebook