शरारती तत्वों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाना जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला की चारों विधानसभाओं में कुल 386 लोकेशन पर 807 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 619 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 188 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। जिला में 5 अक्टूबर को मतदान होगा, इसके मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करके कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि न कर सके। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान के दिन यदि कोई शरारती तत्व कुछ भी गलत करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही की जाएगी। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवाई गई है। गुहला विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए गए 199 मतदान केंद्र, कलायत विधानसभा क्षेत्र में कुल 209 मतदान केंद्र, कैथल विधानसभा क्षेत्र में कुल 215 मतदान केंद्र तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 184 मतदान केंद्र हैं।

प्रेस संचालक आदर्श आचार संहिता की करें पालना

डॉ. विवेक भारती ने कहा कि सभी प्रेस संचालक आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालना करना सुनिश्चित करें। चुनाव से संबंधित हर सामग्री जैसे बैनर, होर्डिंग, पंफलेट, हैंडबिल व पोस्टर आदि पर मुद्रक व प्रकाशक के नाम छापना अनिवार्य है। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा निर्धारित की हुई है। इसलिए यह जरूरी है कि उनके पंफलेट व पोस्टर आदि के खर्च का भी पूरा हिसाब-किताब रहे। प्रेस संचालक एनेक्सचर फॉर्म वन और बी भरकर यह स्पष्ट करेंगे कि प्रचार की सामग्री किस प्रेस से छपवाई गई है और इसको छपवाने वाला कौन है। साथ ही कितनी प्रतियां प्रकाशित की गई हैं, इसका विवरण भी देना होगा। चुनाव से संबंधित पंफलेट व पोस्टर आदि को छापने से पहले सामग्री छपवाने वाले व्यक्ति का हलफनामा और साथ में दो गवाहों के हस्ताक्षर करवा लें। ऐसे पोस्टर व पंपलेट आदि छापने के बाद उनकी एक कॉपी जिला मजिस्ट्रेट को भेजनी होगी। उनको यह बताना होगा कि अमुक व्यक्ति ने चुनाव से संबंधित कितनी संख्या में पोस्टर, बैनर अथवा पंफलेट छपवाएं हैं और उनके खर्च का विवरण देना होगा।  प्रचार सामग्री की भाषा और विषयवस्तु में कोई आपत्तिजनक शब्द ना हो। किसी भी उम्मीदवार, राजनीतिक पार्टी, धर्म, जाति आदि के प्रति अपमानजनक भाषा नहीं होनी चाहिए।

केवल पीठासीन अधिकारी को ही मोबाइल रखने की अनुमति

डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को जारी गई सूची के अनुसार जिला की चारों विधानसभा में 8 लाख 24 हजार 804 मतदाता हैं, जिसमें 4 लाख 31 हजार 148 पुरूष मतदाता, 3 लाख 90 हजार 664 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 15 थर्ड जेंडर हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाइल, इलैक्ट्रोनिक गैजेट, इलैक्ट्रोनिक घड़ी, स्पाई कैमरा इत्यादि लेकर नहीं जाएं। केवल पीठासीन अधिकारी को ही मोबाइल रखने की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें : Himachal News : नकली शराब की बिक्री पर प्रदेश सरकार सख्त

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा