iPhone 17 में होंगें ये जबरदस्त बदलाव, AIR मॉडल और देखें पूरी जानकारी

0
91
iPhone 17 में होंगें ये जबरदस्त बदलाव, AIR मॉडल और देखें पूरी जानकारी
iPhone 17 में होंगें ये जबरदस्त बदलाव, AIR मॉडल और देखें पूरी जानकारी

(iPhone 17) कंपनी हर साल अपनी नई सीरीज में काफी बदलाव करती है। ऐसे ही कुछ बेहतरीन बदलाव 17 सीरीज में भी किये गए है। अगर आप भी एप्पल का प्रीमियम और लेटेस्ट फ़ोन के बारे में जानकारी रखने के इच्छुक है तो यह खबर आपके लिए, कंपनी ने इस बार नई सीरीज में 10 बड़े बदलाव किये है। इसमें नया चिप, जबरदस्त डिस्प्ले , पहले कंपनी प्लस मॉडल लेकर आती थी लेकिन अब एयर मॉडल आएगा। आइये देखें इस सीरीज में क्या है खास। …

iPhone 17 सीरीज में बदलाव

जैसे की सभी जानते ही है कि कंपनी अपना नया मॉडल सितम्बर में हर साल लॉन्च करती है। जिसके चलते अब सितम्बर में लॉन्च होने वाला iPhone 17 काफी चर्चा में है। कंपनी अपनी सीरीज के बदलावों में कैमरा से लेकर डिजाइन और परफॉरमेंस पर काम कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि 17 सीरीज चार मॉडल में पेश की जाएगी इसमें बाकि के मॉडल तो शामे ही होंगे लेकिन एक नया मॉडल AIR इसमें जोड़ा गया है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी साझी नहीं की गई है।

स्टैन्डर्ड स्क्वायर कैमरा बम्प के बजाय, iPhone 17 Air और 17 Pro वेरिएंट में एक नया राउंड कैमरा मॉड्यूल शामिल हो सकता है. iPhone Pro वेरिएंट में एक बड़ा, अंडाकार आकार का कैमरा आइलैंड हो सकता है, जबकि iPhone 17 Air में केवल एक रियर कैमरा हो सकता है. तेज़ A19 चिप iPhone 17 सीरीज में Apple की नई A19 चिप देखने को मिलेगी, जो बेहतर 3nm तकनीक पर बनी है. बेहतर प्रदर्शन और दक्षता प्रदान करने वाली A19 Pro चिप का इस्तेमाल प्रो मॉडल में किया जा सकता है।

eSIM पर निर्भर होने की उम्मीद

जानकारी के मुताबिक अब iPhone 17 Air में सिम ट्रे नहीं होगी इसमें eSIM पर निर्भर होने की उम्मीद है कुछ देशों में तो यह बदलाव हो सकता है लेकिन भारत में यह फ़ोन eSIM पर निर्भर होगा या नहीं इस बारे में अभी सही जानकारी नहीं मिली है। Air मॉडल कंपनी का सबसे पतला फ़ोन होने की बात कही जा रही है। 6.6 इंच की स्क्रीन इस मॉडल में हो सकती है। 120Hz प्रमोशन डिस्प्ले अब सभी iPhone 17 मॉडल में मिलेगी इसमें LTPO OLED तकनीक का प्रयोग किया गया है। 48-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल किए जाने की उम्मीद है जो iPhone 17 Pro Max में होगा। यह 12-मेगापिक्सल सेंसर से काफ़ी बेहतर है। 24MP का नया फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी