दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। एक तरफ जहां सांस्कृतिक विभाग इस साल गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ताकि इस राष्टÑीय पर्व पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की कोई संभावना न बचे। इसी के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की 50 से अधिक कंपनी और 5,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। गुरुवार को इस बाबत जानकारी देते हुए विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के लिए बुधवार को विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक अंतर-राज्यीय समन्वय बैठक की।
सुरक्षा को लेकर हुई अहम बैठक
बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने की और इसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़ तथा जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि समन्वय बैठक के दौरान दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने और कड़ी निगरानी के लिए अर्धसैनिक बलों की 50 से अधिक कंपनी तथा साइबर सुरक्षा में माहिर अधिकारियों की मांग की है।
खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान पर दिया बल
पुलिस ने कहा कि समन्वय बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न मामलों से जुड़ी खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान किया और सीमा पर जांच एवं संदिग्ध तत्वों के सत्यापन सहित अन्य आतंकवाद विरोधी उपायों को मजबूत करने का संकल्प लिया। पुलिस के मुताबिक, अरोड़ा ने सभी संबंधित एजेंसियों से संदिग्ध तत्वों पर नजर रखने के लिए मानवीय एवं तकनीकी बुद्धिमत्ता का व्यापक रूप से इस्तेमाल करने और नापाक मंसूबों पर पानी फेरने के लिए संदिग्ध गतिविधियों का पहले से अनुमान लगाने का आह्वान किया।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की आवाजाही के बारे में पहले से जानकारी देने पर जोर दिया गया। इसमें एनसीआर में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोहों और अवैध हथियारों, शराब, नकदी, नशीले पदार्थों आदि की आपूर्ति के मामलों पर भी चर्चा की गई। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए समन्वय का खाका तैयार किया गया।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : बढ़ सकती हैं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस