आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पहाड़ों में बदले मौसम के कारण प्रदेशभर में हवाओं और बारिश का शुरू हो गया है। हरियाणा में बुधवार से मौसम में बदलाव शुरू हुआ था, जो आज भी चल रहा है। यदि बात करें मौसम विभाग की तो शनिवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी का दौर रहा।
38 से 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा तापमान
साथ ही सुबह और शाम के समय तेज हवाएं चलेंगी। इस कारण तापमान में गिरावट रहेगी। आईएमडी के अनुसार हरियाणा में शनिवार को औसत तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। आईएमडी के अनुसार पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम और तमिलनाडु राज्यों में बारिश हो रही है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में भी तापमान में कमी देखने को मिल रही है। इस कारण हरियाण में भी लू का असर कम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को भी मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
यहां चलेगी धूल भरी आंधी
सोनीपत, पानीपत, करनाल, भिवानी, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, कैथल, हिसार, फरीदाबाद, पलवल, जींद, चरखीदादरी जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं धूलभरी हवाएं चल सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या बौछारें होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े
Connect With Us : Twitter Facebook