Himachal Weather Update (आज समाज) , शिमला : भीषण गर्मी से जूझ रहे और मानसून का इंतजार कर रहे देवभूमि के लोगों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी सूचना जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इससे मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। ज्ञात रहे कि इस साल पूरे उत्तर भारत सहित हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी का सीजन लंबा खिंच गया है। लू और गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया। इसका प्रतिकूल प्रभाव बागवानी और अन्य फसलों पर देखने को मिला है।

28 व 29 जून को भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिन का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 28 और 29 जून को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बुधवार से और मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में वीरवार से एक जुलाई तक मौसम खराब बना रहने का पूवार्नुमान है। 28 और 29 जून को भारी बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना भी है। इसी दौरान प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने के आसार भी हैं।

मंगलवार को भी रहा गर्मी का प्रकोप

मंगलवार को हमीरपुर जिले कई इलाकों में बारिश हुई। मैदानी जिलों में धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज है। ऊना में अधिकतम पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी शिमला में बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम मिलाजुला बना रहा। उधर, सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 18.2, सुंदरनगर में 19.3, भुंतर में 18.9, कल्पा में 13.6, धर्मशाला में 22.4, ऊना में 25.8, नाहन में 24.4, केलांग में 9.3, सोलन में 20.2, मनाली में 13.6, कांगड़ा में 24.0, मंडी में 21.2, बिलासपुर में 24.1, हमीरपुर में 23.8, चंबा में 20.5, धौलाकुआं में 25.4, कसौली में 14.1, पांवटा साहिब में 25.0 और देहरा गोपीपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

एनएच 707 पर दरका पहाड़

सोमवार को जहां हिमाचल प्रदेश के और सोलन में भारी बारिश के चलते तबाही का आलम दिखा वही नेशनल हाईवे 707 पहुंच साहब हाटकोटी पर शिलाई के समीप पहले सोमवार देर शाम ओर फिर मंगलवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ । जिसके चलते यातायात बाधित हो गया है । गनीमत यह रही कि जब आज दोबारा लैंडस्लाइड हुआ उस समय कई लोग बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 707 पर शिलाई से करीब 8 किलोमीटर पहले भारी चट्टानी खिसकने से नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया था। मंगलवार तड़के दोबारा से एक बड़ी पहाड़ी दरक गई । पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित होने के चलते दोनों और वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। गौर हो कि नेशनल हाईवे 707 पर निमार्णाधीन कंपनियों द्वारा की गई कटिंग के चलते यहां भारी भूस्खलन हो रहा है।