Haryana Weather Updates: हरियाणा के इन 12 जिलों में होगी बारिश, जारी किया ऑरेंज अलर्ट

0
141
हरियाणा के इन 12 जिलों में होगी बारिश, जारी कियाऑरेंज अलर्ट
हरियाणा के इन 12 जिलों में होगी बारिश, जारी कियाऑरेंज अलर्ट

Haryana Weather Updates,चंडीगढ़: बीते दो दिनों से होने वाली बारिश और हवाओं के चलते हरियाणा के ज्यादातर शहरों का तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया. सबसे ज्यादा तापमान सिरसा जिले का रहा. यहां 40.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, 24.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान फरीदाबाद जिले का रहा. शुक्रवार को प्रदेश में मानसून दाखिल हो गया. अब अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन 12 जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और अंबाला में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां गरज- चमक के साथ तेज बारिश की संभावना बताई गई है. इसके अलावा, प्रदेश के बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

पंजाब और हरियाणा में मानसून के पहुंचने के बाद विभाग द्वारा चंडीगढ़ को लेकर भी बारिश की संभावना जताई गई है. अभी तक यहां मौसम साफ है, लेकिन अगर बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिलेगी. विभाग द्वारा आज राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि 1 जुलाई तक यहां भारी बारिश देखने को मिल सकती है.