Punjab News : नहीं आने दी जाएगी डीएपी की कमी : कृषि मंत्री

0
109
Punjab News : नहीं आने दी जाएगी डीएपी की कमी : कृषि मंत्री
Punjab News : नहीं आने दी जाएगी डीएपी की कमी : कृषि मंत्री

कहा, किसानों को फसल बिजाई में हर संभव मदद देगी सरकार

डीएपी की जमाखोरी करने वालों पर होगी सख्ती

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में धान कटाई का सीजन चरम पर है। कुछ ही दिन में खेत खाली हो जाएंगे। धान सीजन खत्म होते ही किसान गेहूं बिजाई के काम में लग जाएंगे। ऐसे में हर साल किसानों को एक ही समस्या का सामना करना पड़ता है वो है गेहूं बिजाई के समय डीएपी का उपलब्ध न होना। जिसके चलते किसानों को काफी ज्यादा मुश्किल होती है।

ऐसे में प्रदेश के कृषि मंत्री ने इस साल पहले ही तैयारी कर ली है कि किसानों को डीएपी सप्लाई में किसी तरह की बाधा न आए और गेहूं बिजाई के लिए डायमोनियम फास्फेट ( डीएपी) की कमी न हो। कृषि मंत्री ने किसान यूनियनों के नेताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि धान की फसल की खरीद और राज्य सरकार खरीफ की फसलों की निर्विघ्न बुवाई के लिए अपेक्षित सप्लाई यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है। इस कदम का मकसद किसानों को समय पर सहायता प्रदान करना और निर्विघ्न बुवाई प्रक्रिया को यकीनी बनाना है।

2.50 लाख मीट्रिक टन डीएपी अलॉट की गई

कृषि मंत्री ने यह ऐलान भी किया कि खरीफ सीजन की मांग को पूरा करने के लिए अक्तूबर महीने के लिए 2.50 लाख मीट्रिक टन डीएपी खाद अलॉट की गई है। उन्होंने बताया कि इस अलॉटमेंट में से राज्य को पहले ही 22,204 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो चुकी है और अन्य 15,000 मीट्रिक टन जल्द प्राप्त हो जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि राज्य को अब तक लगभग 1.77 लाख मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक 51,612 मीट्रिक टन डी. ए. पी. के बराबर फास्फेट के अलग-अलग विकल्प भी प्राप्त हुए हैं, जिससे कुल उपलब्धता 2 27, 563 मीट्रिक टन बनती है। उन्होंने आगे कहा कि खाद का यह वितरण कृषि उत्पादन को बढ़ाने और किसानों की बुवाई जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार के यतनों का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : Punjab News Update : पर्यावरण क्लीयरेंस प्रोसेसिंग फीस में कटौती

यह भी पढ़ें : Punjab News : विश्व बैंक की मदद से सुधरेगी पंजाब के प्रमुख डैम की स्थिति