फसलों के लिए वरदान है सर्दी और धुंध
Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में सर्दी अभी प्रचंड रूप दिखा रही है। हालांकि रविवार के बाद आज सोमवार को भी प्रदेश वासियों को कोहरे और सर्दी से हल्की राहत मिली। तेज धूप से तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि रविवार को सुबह तेज धूप निकलने के बाद शाम होते-होते कई जगह ओले गिरे और हल्की बारिश भी हुई। इसके बाद रविवार शाम और रात को फिर से ठंड बढ़ गई।
सोमवार को सुबह एक बार फिर से धूप निकली और ठिठुरते लोगों को ठंड से राहत मिली। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने यह चेतावनी दी है कि ठंड का दौर अभी बाकी है। आने वाले दिनों में प्रदेश में प्रचंड सर्दी का सामना करने के लिए लोगों को तैयार रहना पड़ेगा। मंगलवार व बुधवार को घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
9 जनवरी तक छाएगी धुंध
मौसम विभाग ने नौ जनवरी तक हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों में घनी धुंध छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। 10 व 11 जनवरी को मौसम साफ रहेगा। अमृतसर में रविवार सुबह धुंध के कारण दिल्ली से अमृतसर एअर इंडिया की उड़ान एक घंटा देरी से पहुंची। दूसरी तरफ इसके अलावा चंडीगढ़, अंबाला, लुधियाना और अमृतसर से चलने वाली ट्रेनें कई घंटे लेट रहीं। हालांकि, चंडीगढ़ में दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली। अमृतसर एयरपोर्ट पर शनिवार को भी उड़ानें प्रभावित हुई थी। बैंकाक से आई फ्लाइट को लखनऊ व मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात
ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला