There will be no night curfew in Bengal, Center’s anti-people policy – Mamata Banerjee: बंगाल में नहीं रहेगा रात में कर्फ्यू, केंद्र की नीति जनविरोधी-ममता बनर्जी

0
406

कोलकाता। कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केंद्रकी ओर से लॉकडाउन 04 का एलान कई अन्य छूट के साथ किया गया है। इस बार केंद्र ने राज्य सरकारों को स्वयं निर्णय ल ेने की छूट दी है। राज्य अब अपने हिसाब से रेड, आरेंज और ग्रीन जोन निश्चित कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है लेकिन केंद्र सरकार के निदेर्शों के उलट रात में कर्फ्यू नहीं लगाने का फैसला किया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीने राज्य की गाइडलाइंस जारी कर कहा कि आधिकारिक रूप से शाम 7 बजे के बाद कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों सेंबिना जरूरत के घर से बाहर निकलने को मना किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने देशभर में शाम सात बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। ममता बनर्जी नेकेंद्र के निर्देशों को अनावश्यक बताया। उन्होंने कहा कि रात में सात से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू को जनविरोधी बताया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज को बड़ा शून्य बताया। ममता बनर्जी ने राज्य के गैर कंटेनमेंट जोन्स में 27 मई से हॉकर्स, शैलून और पालर्स को खोलने की अनुमति दी है। जिलों के भीतर बस सेवा भी शुरू की जाएगी।