कई जिलों के डीसी आज लेंगे स्कूल खोलने का फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में शामिल हरियाणा के 14 जिलों में से केवल दो जिलों में ही आज स्कूल खुले है। बाकी जिलों में आज भी स्कूल बंद है। अन्य जिलों में स्कूल खोलने को लेकर आज डीसी अपने स्तर पर निर्णय लेंगे। हालांकि दिल्ली से सटे जिलों में प्रदूषण अब भी खतरनाक स्तर पर। जिस कारण आज भी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिन जिलों में स्कूल बंद है उन्में फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, चरखी दादरी और झज्जर समेत कई जिले शामिल है।
इन जिलों में स्कूल खोलने को लेकर आज जिला स्तर पर रिव्यू मीटिंग की जाएगी। पर्यावरणविदों का कहना है कि अभी खतरा बना हुआ है। यह कम जरूर हुआ है, लेकिन प्रदूषण स्तर खतरनाक है। केवल करनाल और जींद में आज स्कूल खुले है। इन दोनों जिलों के डीसी ने बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए यह निर्णय लिया। पानीपत में भी मंगलवार से स्कूल खुल जाएंगे।
दिन और रात के तापमान में होंगी बढ़ोतरी
हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण में कमी आने की संभावना है। अगले 2 दिनों तक धुंध नहीं पड़ेगी। दिन में अच्छी धूप खिलने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। सबसे अहम बात यह है कि मौसम खुलते ही प्रदूषण में भी कमी देखने को मिली है। सूबे के अधिकांश जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स औसतन 300 से नीचे आ गया है। पलवल में सबसे कम 77 और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 293 एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा। जबकि, फरीदाबाद में अधिकतम 500 तक भी पहुंचा। प्रदेश के 11 शहरों में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के तक और 6 शहरों में 100 से 200 के बीच रहा।
ये भी पढ़ें : सीआरपीएफ के अधिकारी ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान