दिल्ली में अगले 6 दिन तपिश रहेगी कम, बारिश की संभावना, यलो अलर्ट

0
292
There will be less heat in Delhi for the next 6 days, chances of rain, yellow alert

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:

राजधानी को भीषण गर्मी व लू से राहत मिलने के संकेत हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले छह दिनों के लिए बारिश के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। पूरे सप्ताह तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा व गर्मी से राहत मिलेगी। इस कड़ी में मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहने की वजह से 13 दिन बाद पारा 40 से नीचे पहुंचा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

बादल छाए रहने से अधिकतम पारा 40 से नीचे लुढ़ककर सामान्य के बराबर

दिनभर बादल छाए रहने की वजह से इस माह पहली बार अधिकतम पारा 40 से नीचे लुढ़ककर सामान्य के बराबर 39.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 34 से 44 फीसदी रहा। वहीं, मुंगेशपुर में सबसे अधिक 42.3 व पीतमपुरा में 41.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इससे आगामी दिनों में पारा 40 से लुढ़कर 35 डिग्री सेल्यियस तक पहुंचेगा। अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने के साथ दोपहर बाद बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

26 दिनों तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज

वहीं, राजधानी में इस गर्मी के 26 दिनों तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, जो कि 2012 के बाद से सबसे अधिक है। साल 2012 में 42 डिग्री सेल्सियस पारा 30 दिनों से अधिक दर्ज किया गया था। वहीं, 2010 में ऐसे दिनों की संख्या 35 थी, जो 1951-2022 की अवधि में सबसे अधिक है। इस गर्मी में लू के छह दौर देखे गए हैं।

 

ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड

ये भी पढ़ें : करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या

ये भी पढ़ें : बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर 1 जुलाई से होगी कार्रवाई : सुभाष चंद

Connect With Us: Twitter Facebook