इशिका ठाकुर,करनाल :
जिला की मंडियों में धान की आवक जोरों पर है, उठान का काम भी साथ-साथ हो रहा है। शनिवार को उपायुक्त अनीश यादव ने इंद्री व घरौंडा अनाज मंडियों का दौरा कर खरीद व लिफ्टिंग का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त मंडी एसोसिएशन के सदस्यों व खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों से मिले और स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने दोनों जगह मंडी सचिवों से लिफ्टिंग पर फोकस रखने के निर्देश दिए और कहा कि मौसम के मिजाज को देखते शनिवार व रविवार मंडियों में खरीद को रोककर लिफ्टिंग पर जोर दें। कल रविवार तक मंडियां धान से खाली हो जानी चाहिए ताकि सोमवार से नई आमद मंडियों में आ सके। इससे आमद-खरीद और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहेगी।उन्होंने पहले इंद्री मंडी का दौरा किया और सचिव के कार्यालय में खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों से जानकारी ली। मंडी एसोसिएशन के प्रधान हिसम सिंह से भी बात की। प्रधान ने बताया कि सीजन पीक पर होने के कारण मंडियों में धान की आवक अच्छी हो रही है। अगले दो दिनों में लिफ्टिंग से मंडी में नई आमद के लिए जगह मिल जाएगी।
इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इंद्री मंडी में अब तक 40 हजार मीट्रिक टन धन की आवक हो चुकी है और 20 हजार मीट्रिक टन की लिफ्टिंग भी हो चुकी है। दो दिनों में लिफ्टिंग को बढ़ाया जाएगा। जो ट्रांसपोर्टर सहयोग नहीं करेगा उसकी जगह दूसरे से रिस्क एण्ड कोस्ट पर माल उठवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला की मंडियों में अब तक करीब 5 लाख मीट्रिक टन धन की आवक हो चुकी है। इसमें से आधे धान की लिफ्टिंग भी हो गई है, दो दिन में लिफ्टिंग में तेजी लाएंगे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंडियों में उपस्थित रहें, पुलिस फोर्स भी मौजूद रहेगी ताकि यातायात के प्रबंध सुचारू रूप से बने रहें। मंडी आढ़तियों से कहा गया है कि मौसम को देखते हुए सबके पास तिरपाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बूंदा-बांदी होने की सूरत में धान को ढका जा सके।
इसके पश्चात उपायुक्त ने घरौंडा अनाज मंडी का दौरा कर खरीद व लिफ्टिंग का जायजा लिया। एसडीएम घरौंडा अभय सिंह जांगड़ा व मंडी सचिव नरेश मान ने उपायुक्त का स्वागत किया। राईस मिल एसोसिएशन के सदस्य भी उपायुक्त से मिले। उन्होंने बताया कि पहली बार मंडी में खरीद और लिफ्टिंग की व्यवस्था बेहतर देखने को मिली है। इससे किसान, आढ़ती और मिलर सभी संतुष्ट हैं।
मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि अब तक घरौंडा मंडी में 8 लाख क्विंटल धान की आवक हो चुकी है, इसमें से साढ़े 6 लाख लाख क्विंटल धान की लिफ्टिंग हो गई है। गत वर्ष इस मंडी में साढ़े 16 लाख क्विंटल धान की आवक हुई थी, इस साल बेमौसमी बारिश से करीब 10 प्रतिशत आवक घट सकती है। किसानों ने धान की जगह दूसरी फसलों की खेती भी की है। उपायुक्त ने बताया कि घरौंडा मंडी में शनिवार सायं तक 61 हजार एमटी धान की खरीद तथा 32 हजार एमटी धान की लिफ्टिंग हो जाएगी। अगले दो दिन लिफ्टिंग के लिए ही रहेंगे। खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि शनिवार-रविवार दो दिन मंडी से धान का शत-प्रतिशत उठान हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक धान की आमद में से जो लिफ्टिंग हुई है वह 45 प्रतिशत से ज्यादा है जबकि राज्य की औसत 42 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें : मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर नाच गाकर, मां दुर्गा की मूर्ति का किया गया विसर्जन
ये भी पढ़ें : चडीगढ़ में पहले ही फूंक दिया मेघनाद का पुतला
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया स्थापना दिवस
510 मरीजों ने उठाया शिविर का फायदा (Sirsa News) सिरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स…
(Kaithal News) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों दौरा, मतदान प्रक्रिया…
सभ्य एवं स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे को अलविदा कहना जरूरी : विधायक…
(Kaithal News) कैथल l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्ष 2025 के अपने पहले मन…
(Kaithal News) कैथलl महाराणा प्रताप चौंक पर आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर हवनयज्ञ किया…
विद्यार्थियों का सम्मान उनकी मेहनत और समर्पण को करता है मान्यता प्रदान : सीएमए संजय…