चैहल, बिलासपुर :
गाजीपुर बार्डर से संयुक्त किसान मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल अनाज मंडी बिलासपुर पहुंचा और 26 अगस्त को अनाज मंडी बिलासपुर में होने वाली किसान महापंचायत के आयोजन स्थल की तैयारियों का जाजया लिया। उनके साथ जिला प्रधान सुभाष गुर्जर, ब्लाक प्रधान सुखदेव सलेमपुर, किसान सुभाष हरतौल मुख्य रूप से साथ रहें। गाजीपुर बार्डर से आए मेवाराम गुर्जर, चौ. अशोक कुमार ने मंड़ी शैड में लगी गेहूं का उठान ना होने पर कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सोची समझी चाल के तहत गेहूं का उठान नहीं होने दे रही है। जिसकों लेकर संयुक्त किसान मोर्चा सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसान महापंचायत 26 अगस्त को बिलासपुर मंडी में ही होकर रहेंगी जिसमें जिला यमुनानगर व दूसरे प्रदेशों से लाखों किसान पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग जायज है सरकार व प्रशासन को महापंचायत के आयोजन से पहले पहले शैड को खाली कर टकरव की स्थिति पैदा नही होने देनी चाहिएं। मेवाराम गुर्जर व अशोक चौधरी ने बताया कि 5 सिंतबर को यु.पी. के जनपद मुजफरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत होंगी जिसकों लेकर इन महापंचायतों में आंदोलन केआगामी रूप को लेकर चर्चा होगी। जिसकों किसान नेता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि एक सप्ताह पहले उन्होंने उपमंडल अधिकारी एंव जिला उपायुक्त को कार्यक्रम के बारे जानकारी दे दी थी। परन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मंड़ी शेड में लगी अनाज की बोरियों को संबधित विभाग ने नही उठाया। जिसकों लेकर प्रशासन की सरकार के दबाव में कार्य करने की बात सामने आती है। उन्होंने कहा कि यदि सोमवार तक अनाज का उठान शुरू नहीं किया गया तो किसान एस.डी.एम कार्यलय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। और 26 अगस्त को शिव चौंक बिलासपुर पर किसान महापंचायत का आयोजन करेंगे जिसके लिए बिलासपुर के चारों और से आने वाले रास्तों को बंद कर दिया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। ब्लक प्रधान सुखदेव सलेमपुर ने बताया कि महापंचायत में शामिल होने आने वाले किसानों के खाने की व्यवस्था भी संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से तीन स्थानों पर की गई है। और गांवों के दौरें कर किसानों व आमजन को अधिक से अधिक संख्या में 26 की किसान महापंचायत में भाग लेने की अपील की जा रही है। इस मौके पर मेवाराम गुर्जर, अशोक कुमार, सुभाष गुर्जर, सुखदेव सलेमपुर, मोहन मुडेखेडा़, युवा प्रधान दिलबाग ताहरपुर, कर्णबीर सलेमपुर, करनैल हरतौल, सुभाष हरतौल, संदीप सलेमपुर सहित अन्य किसान उपस्थित रहें।