पुरानी टीमों द्वारा रिटेन न किए जाने के बाद बड़ी बोली की उम्मीद
24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेहद्द में होगा मेगा ऑक्शन
IPL Mega Auction 2025 (आज समाज), खेल डेस्क : इंडियन प्रिमियम लीग न केवल भारत बल्कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग बन चुका है। न केवल यह लोकप्रिय बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए दौलत, शोहरत और नाम कमाने का अच्छा प्लेटफार्म भी साबित हो चुका है। यही कारण है कि बहुत सारे खिलाड़ी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने को तवज्जो न देते हुए आईपीएल में खेलने को वरीयता देते हैं।
ये भी पढ़ें : India Cricket Team Ranking : टीम इंडिया को आत्म विश्लेषण के लिए मजबूर कर गया न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant New Record : तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 के लिए 31 अक्टूबर को टीमों द्वारा उन खिलाड़ियों को चुना जो पहले से टीम मेें थे और उन्हें ज्यादा रकम देकर फिर से उसी टीम में रख लिया गया लेकिन इस दौरान बहुत सारे धुरंधर खिलाड़ी अब बोली के खुले मंच पर आ चुके हैं। जिन्हें उनकी पुरानी टीम ने रिटेन नहीं किया। आज हम आपको कुछ उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब मेगा आॅक्शन में बोली के लिए मौजूद हैं और उम्मीद है कि उन्हें इस बार रिकॉर्ड कीमत मिलेगी। आपको यह भी बता दें कि आईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा।
ये भी पढ़ें : Ajaz Patel New Record : एजाज पटेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : IND vs SA T-20 Series : इन दो धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इतने खिलाड़ियोें ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबकि, 1574 खिलाड़ियों ने मेगा नीलामी के लिए चार नवंबर तक रजिस्टर किया है। 1165 भारतीय और 409 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 30 सहयोगी राष्ट्र के खिलाड़ी भी हैं। आईपीएल के लिए सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है।
ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : 3rd Test Ind vs Nz Live : तीसरा टेस्ट 25 रन से हारी टीम इंडिया
भारत के इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आपको बता दें कि पुरानी टीमों द्वारा रिटेन न किए जाने के बाद भारत के पांच धुंरधर मेगा आॅक्शन के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन पांच खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन भी नीलामी का हिस्सा होंगे। अब सभी फ्रांचाइजी की नजर इन खिलाड़ियों पर है। देखना होगा की इनको कितनी कीमत मिलती है। 31 अक्तूबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने मेगा नीलामी से पहले रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसके बाद 204 खिलाड़ियों की जगह खाली हो गई है।
ये भी पढ़ें : New Zealand made new Record : टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करके न्यूजीलैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड