महेंद्रगढ़ : पंचों और पंचायत समिति सदस्यों के पदों को आरक्षित करने के लिए होगा ड्रा

0
580
sdm
sdm

महेंद्रगढ़, नीरज कौशिक:

हरियाणा विकास और पंचायत विभाग के महानिदेशक के दिशा-निदेर्शानुसार ग्राम पंचायत के पंचों व पंचायत समिति सदस्यों के पदों को आरक्षित करने के लिए 14 जुलाई को महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय हॉल में व 15 जुलाई को खंड कार्यालय कनीना में ड्रा आॅफ लोटस का आयोजन किया जाएगा।
महेंद्रगढ़ के एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को 2 खंडों महेंद्रगढ व सतनाली के पंचों व पंचायत समिति सदस्यों के पदों को आरक्षित करने के लिए महेंद्रगढ लघु सचिवालय हॉल में सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक महेंद्रगढ़ खंड व दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक सतनाली खंड का ड्रा आॅफ लोटस का आयोजन किया जाएगा। 15 जुलाई को खंड कनीना में सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक खण्ड कार्यालय कनीना में ड्रा आॅफ लोटस का आयोजन किया जाएगा।.