Punjab Breaking News : जेल विभाग में जल्द होगी बड़ी भर्ती: जेल मंत्री

0
126
Punjab Breaking News : जेल विभाग में जल्द होगी बड़ी भर्ती: जेल मंत्री
Punjab Breaking News : जेल विभाग में जल्द होगी बड़ी भर्ती: जेल मंत्री

कहा, 13 डीएसपी, 175 वार्डर की की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

Punjab Breaking News (आज समाज), पटियाला : प्रदेश के जेल एवं परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि प्रदेश में जेल जेल विभाग को और मजबूत बनाने के लिए सरकार जल्द ही विभाग में 13 डीएसपी जेल, 175 वार्डर और 4 मैट्रन के अलावा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती करेगी। इसके अलावा, कैदियों के पुनर्वास के लिए 8 जेलों में पेट्रोल पंप लगाए गए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेलों से आपराधिक गतिविधियां और खतरनाक अपराधियों व गैंगस्टरों के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए उन्हें जगरांओ (लुधियाना) के पास बन रही नई हाई-प्रोफाइल सुरक्षा जेल में रखा जाएगा। जेल मंत्रीपटियाला में पंजाब जेल प्रशिक्षण स्कूल में जेल विभाग के बैच नंबर 97 के 132 वार्डन और 4 मैट्रन की पासिंग आउट परेड के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने प्रभावशाली परेड से सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ एडीजीपी जेल अरुण पाल सिंह भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

नई जेल आबादी से दूर बनाई जाएंगी

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान जेल मंत्री ने बताया कि प्रदेश में नई बनने वाली जेलें आबादी से एक किलोमीटर दूर बनाई जाएंगी ताकि जेलों में लगाए जाने वाले अत्याधुनिक जैमर से आसपास की जनसंख्या को कोई परेशानी न हो और न ही जेल की दीवारों से कोई अपराधी जेल में नशीली सामग्री या मोबाइल आदि फेंक सके। लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि हालांकि जेल विभाग को जेल सुरक्षा, खुफिया तंत्र, स्टाफ की कमी, कैदियों की देखभाल और पुनर्वास आदि के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में जेल विभाग बंदियों के सुधार के लिए विभिन्न प्रयासों के साथ जेलों का आधुनिकीकरण कर रहा है।

इसमें मोबाइल जैमर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं । जेल मंत्री ने जवानों को बधाई देते हुए उन्हें ईमानदारी, निष्ठा और साहस के साथ कानून के दायरे में रहकर अपनी ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एडीजीपी जेल अरुण पाल सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा, जबकि जेल प्रशिक्षण स्कूल के प्रिंसिपल कुलवंत सिंह सिद्धू ने प्रशिक्षण से संबंधित रिपोर्ट पढ़ी।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : जनता ने घमंडी लोगों को सत्ता से बाहर किया : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट