करनाल में होगा संगीत का बड़ा मुकाबला फिनाले

0
284
There will be a big music competition finale in Karnal
There will be a big music competition finale in Karnal
  • 6 से होंगे आडीशन, चयनित कलाकारों को मिलेगा बड़े मंच पर अवसर
    प्रवीण वालिया, करनाल :
    करनाल में संगीत और गायन के क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए आपकी फरमाइश करोके क्लब द्वारा करनाल आइडल म्यूजिक शो का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। 6 जनवरी तक इसके लिए आन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद कलाकरों का आडीशन कराया जाएगा। यह जानकारी क्लब के संयोजक विनोद वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि करनाल में अपनी तरह का सबसे बड़े म्यूजिक शो का आयोजन किया जाएगा।

छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए शुरू किया अभियान

इसमें अलग अलग एपीशोड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चाहत स्टूडियो कलंदरी गेट से संपर्क किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि पांच जनवरी से उनके यहां आडीशन शुरू किया जाएगा। अलग अलग चरणों में बहुत बड़ा ग्रांड फिनाले किया जाएगा। करनाल में इस वर्ष में संगीत और गायन का बहुत बड़ा म्यूजिकल शो का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ग के कलाकारों को इसमें शामिल किया जाएगा। चयनित कलाकारों को एक साल तक नामचीन कलाकारों द्वारा इनको प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें सफल कलकारों को फिल्मों में उनकी योग्यता के आाधार पर अवसर मिल सकता है। चयनित कलाकारों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर हरविंदर कंग, हरजिंदर कंग, डा. विनोद कमल, डा. देवेंद्र कपिल, डा. विनोद मंगला, सुरेंद्र आहुजा, विनोद शर्मा, संगीता शर्मा,उत्त्म पाल गुलाटी, श्रवण बठला, सुनील राणा, अनीता शर्मा, वीरेद्र मल्होत्रा सुनीता आादि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :सर्दियों के मौसम में बनाएं डिनर में मटर पुलाव, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना

ये भी पढ़ें :बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करने के लिए बैठक का आयोजन 3 जनवरी को

Connect With Us: Twitter Facebook