There were 7 new cases in a family in Panchkula, 9 were total patients: पंचकूला में एक परिवार में 7 नए केस आए, कुल मरीज हुए 9

0
295

चंडीगढ़ प्रदेश के पंचकूला में एक दिन एक ही परिवार में 16 अप्रैल को 7 नए केस आने से हड़कंप मच गया है। शहर के सेक्टर 15 के रहने वाले एक परिवार में पहले ही पति-पत्नी को कोरोना की पुष्टि हो चुकी थी।  इस तरह से परिवार में अब तक 9 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनके संपर्क में आए  नजदीकी लोगों व रिश्तेदारों को भी क्वांरटीन किया गया है। बता दें कि इनके संपर्क में 38 लोग आए हैं जिनको अलग रखा गया है। इनको मुलाना मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया है तो संक्रमित दंपत्ति को  पंचकूला के सेक्टर 21 स्थित के निजी अस्पताल में रखा गया है।  सबके सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। वहीं पूरे मामले में ये भी बता दें कि एक प्राइवेट अस्पताल के संचालक डॉक्टर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश होम व हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने दे दिए हैं। डॉक्टर के खिलाफ मरीज के बारे में जानकारी होने के बाद भी समय पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित नहीं किए जाने के तहत मामले दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।