रोहतक : निजी हस्पताल में महिला मरीज से छेड़खानी का मामला, देर रात हुआ हंगामा

0
353

संजीव कुमार, रोहतक :
रोहतक के आक्सीजन अस्पताल में इलाज के दौरान नाबालिक युवती के साथ  अस्पताल स्टाफ पर गलत जगह टच करने को लेकर देर रात अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा हुआ। नाबालिक युवती की मां ने स्टाफ पर अभद्र व्यवहार करने और छेड़खानी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई, देर रात पुलिस अस्पताल पहुंची ओर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नाबालिक युवती को बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन युवती ने अस्पताल स्टाफ पर छेड़खानी की नीयत से महिला को टच कर गलत जगह हाथ लगाने का आरोप लगाया, जिसके बाद युवती ने अपनी मां को इसकी सूचना दी, युवती की मां ने अस्पताल के सामने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी, वहीं देर रात पीड़ित युवती मीडिया के सामने आई और न्याय की गुहार लगाई, पीड़ित ने कहा कि उसे अस्पताल स्टाफ जानबूझकर गलत जगह टच किया है। वहीं मौके पर पहुची पुलिस ने भी कहा मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है।