ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आज टोल प्लाजा पर खड़े ट्राले में आग लग गई। आग लगने के कारण ट्राले का कैबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गया। ट्राले में आग लगने से टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। आग किन कारणों से लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार फरीदाबाद के नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गदपुरी टोल प्लाजा पर एक ट्राला खड़ा था। तभी अचानक एकदम से ट्राले में आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्राला धूं-धूं कर जलने लगा, जिससे टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाई आग
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि ट्राले को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की समयबद्ध कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
ये भी पढ़ें : HMPV Cases: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हुई