Sirsa News: सिरसा के गांव मौजगढ़ में जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से मचा हडंकप

0
122
सिरसा के गांव मौजगढ़ में जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से मचा हडंकप
Sirsa News: सिरसा के गांव मौजगढ़ में जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से मचा हडंकप

सैकड़ों लोग पाकिस्तानी गुब्बारे को देखने के लिए जुटे खेत में
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: जिले के गांव मौजगढ़ में किसान बूटा सिंह के खेते में सोमवार सुबह जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तो आसपास के गांवों के लोग बूटा सिंह के खेत में इक्ट्ठे हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव मौजगढ़ में किसान बूटा सिंह ने बताया कि मसीतां रोड पर पर उसके खेत है। उसने इस समय धान की फसल लगाई हुई है।

धान की फसल अब कटाई पर आ गई है। सोमवार सुबह जब वह मसीतां रोड स्थित अपने खेत में गया तो उसे धान के खेत के बीच किसी चीज के पड़े आने का आभास हुआ। जब उसने पास जाकर देखा तो एक जहाजनुमा गुब्बारा जिसपर पाकिस्तान लिया था पड़ा हुआ दिखाई दिया। पाकिस्तान लिखा गुब्बारा मिलने पर वह घबरा गया। उसने घटना की सूचना अपने जानकारों को दी। देखते ही देखते उसके खेत पर आसपास के गांवों के लोग भी गुब्बारा देखने के लिए आने लगे। खेत पर सैकड़ों लोग इक्ट्ठा हो गए।

सिरसा के गांव मौजगढ़ में जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से मचा हडंकप

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे कुछ माह पहले भी गांव लोहगढ़ के खेतों में भी इस तरह का जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था।

ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड