Urfi Javed और Harsh Gujral के शो ‘Engaged Roka Ya Dhokha’ पर मचा बवाल, यूजर्स बोले – ‘सस्ता Splitsvilla!’

0
103
Urfi Javed और Harsh Gujral के शो 'Engaged Roka Ya Dhokha' पर मचा बवाल, यूजर्स बोले – 'सस्ता Splitsvilla!'

आज समाज, नई दिल्ली: Urfi Javed: बॉलीवुड और टीवी की कंट्रोवर्शियल क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका फैशन नहीं, बल्कि उनका नया रियलिटी शो ‘Engaged Roka Ya Dhokha’ है। डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 14 फरवरी से स्ट्रीम होने जा रहे इस शो का प्रोमो जारी होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

क्या खास है Urfi Javed के शो में?

इस शो को Urfi Javed और कॉमेडियन Harsh Gujral होस्ट कर रहे हैं। शो में 10 सिंगल कंटेस्टेंट्स भाग लेंगे और रोका से पहले उनका प्यार, कनेक्शन और इमोशनल कंपैटिबिलिटी परखा जाएगा। प्रोमो में उर्फी जावेद कहती हैं –”यह कोई मामूली लव स्टोरी नहीं है,

यह है इश्क का पॉलीग्राफ टेस्ट!” वहीं हर्ष गुजराल जोड़ते हैं –”10 सिंगल, 1 मंजिल, 7 फेरे… यहां मिलेगा लव, ड्रामा, हार्टब्रेक और एक धमाकेदार रोका!” शो का सबसे चौंकाने वाला मोमेंट तब आता है जब प्रोमो के अंत में Harsh Gujral, Urfi Javed को रिंग के साथ प्रपोज करते नजर आते हैं।

‘सस्ता Splitsvilla’? शो के प्रोमो पर भड़के यूजर्स 

शो के प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कुछ लोग इसे एंटरटेनिंग बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे कॉपी शो कहकर ट्रोल कर रहे हैं।

 यूजर्स के कमेंट्स:

  • “Playground + Temptation Island = ये शो!”
  • “सस्ता Splitsvilla बना दिया!”
  • “हफ्ता वसूली ट्रेलर देखने का!”
  • “Urfi Javed का शो और ड्रामा न हो, ऐसा हो नहीं सकता!”

क्या शो हिट होगा या ट्रोलिंग में ही डूब जाएगा?

Urfi Javed अपने अनोखे अंदाज और कॉन्ट्रोवर्सी के लिए जानी जाती हैं। ‘Engaged Roka Ya Dhokha’ उनके लिए एक नया प्रयोग है, जो देखने लायक होगा। क्या यह शो दर्शकों को पसंद आएगा या फिर सोशल मीडिया की ट्रोलिंग में ही खो जाएगा? यह देखने के लिए 14 फरवरी तक इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija Controversy: महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर भद्दे कमेंट से भड़का इंटरनेट, शो बंद करने की उठी मांग!